Parliament Security Breach: देश की नई संसद में बुधवार (13 दिसंबर) को शीतकालीन सत्र की कार्यवाही चल रही थी. लोकसभा में पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर से बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे. स्पीकर की कुर्सी पर बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल बैठे हुए थे और तभी अचानक कूदने की आवाज आती है. सदन के भीतर हरकत शुरू हो जाती है. सुरक्षा में तैनात जवान एक्टिव हो जाते हैं और फिर पूछा जाता है कि हुआ क्या. फौरन सभापति सदन की कार्यवाही को स्थगित करने का आदेश देते हैं.
अगले ही पल एक बजकर एक मिनट पर एक युवक को सदन में बेंचों को लांघते हुए देखा जाता है. ये वो पल था, जिसने सिर्फ देश की संसद को ही नहीं दहलाया, बल्कि पूरा देश इस तस्वीर को देखकर ये सन्न रह गया. एक शख्स दर्शक दीर्घा से सीधे नीचे कूदा और सदन में सांसदों की एक-एक बेंच को लांघते हुए वो आगे बढ़ता जा रहा था. इस तस्वीर में सबसे हैरान करने वाला हिस्सा वो है जब सदन में जबरन घुसे इस शख्स को वहां मौजूद सांसद चारों तरफ से घेर लेते हैं तो वो रुकता है और 10 सेकेंड के भीतर अपने जूते से कुछ बाहर निकालता है और सदन में धुआं-धुआं हो जाता है.
युवक को पकड़ने के लिए कूदे सांसद
जिस वक्त ये शख्स सदन के भीतर कूदा जरा कल्पना कीजिए कितनी दहशत का माहौल था. सांसद भौचक्के थे कि आखिर ये हो क्या रहा है. अचानक कुछ सांसद युवक को देखकर अपनी सीट से उठते हैं और उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ जाते हैं. सदन के आखिरी छोर पर सभापति के पास राहुल गांधी सफेद टीशर्ट में खड़े होते हैं. युवक के ठीक आगे बैठी महिला सांसद पहले कुछ समझ नहीं पाती और फिर अचानक सीट से उठकर चली जाती हैं. दहशत उस वक्त अचानक बढ़ जाती है जब चारों तरफ से घिर चुका युवक जूते में कुछ निकालकर वहां स्प्रे कर देता है.
सांसदों ने की पिटाई
सदन के भीतर दो लोगों ने घुसपैठ की. सांसदों ने सदन के भीतर स्मोक बॉम्ब अटैक करने वाले युवक को पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के हिरासत में लिए जाने से पहले उसकी जमकर पिटाई भी हुई. कई सांसदों ने घेरकर युवक को पीटा. एक ने उसके बाल पकड़ रखे थे तो बाकी पीठ पर वार कर रहे थे. स्मोक बॉम्ब वाला अटैक सिर्फ सदन के भीतर ही नहीं हुआ बल्कि सदन के बाहर भी दो आरोपी मौजूद थे. यहां भी उसी तरह के स्मोक बॉम्ब के जरिए प्रदर्शन किया जा रहा था. नीलम नाम की महिला सदन के बाहर से हिरासत में ली गई, जो बार-बार यही कह रही थी कि वो बेरोजगार है और किसी संगठन से जुड़ी हुई नहीं है.
कौन हैं आरोपी?
संसद के भीतर दहशत फैलाने वाले आरोपी की पहचान सागर नाम से हुई है, जो यूपी के लखनऊ का रहने वाला है. दूसरा आरोपी मनोरंजन है, जो कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. संसद के बाहर मौजूद तीसरे आरोपी की पहचान नीलम के तौर पर हुई है, जो हरियाणा के जींद की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि चौथा आरोपी अमोल शिंदे है जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है.
क्या लेकर आए थे आरोपी?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये क्या चीज थी जिसे घुसपैठिए संसद के भीतर लेकर आए थे? वो धुआं किस चीज का था जिसने पूरे सदन को ढक लिया था? क्या इस धुएं में किसी तरह का बारूद था? क्या कोई ज्वलनशील पदार्थ था जिससे कोई हादसा भी हो सकता था? आरोपी स्मोक गन टाइप की चीज लेकर आए थे.
हमने जब क्रिएटिव स्मोक कलर वाली कैंडल की तहकीकाक की तो पता चला इसे स्मोक क्रैकर भी कहा जाता है. जिसे चलाने पर रंग बिरंगा धुआं निकलता है. आमतौर पर इसे होली या किसी विशेष आयोजन में इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन सवाल ये है कि पूरी योजना बनाकर आए आरोपी क्या सदन के भीतर सिर्फ रंग बिरंगा धुआं उड़ाने आए थे या फिर इस धुएं में वो कई ज्वलनशील पदार्थ भी मिलाकर लाए थे?सोशल मीडिया पर आरोपी के जूते की ये तस्वीर भी वायरल हो रही है. हालांकि बुधवार दोपहर 2 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो ओम बिड़ला ने पूरी जांच कराने की बात कहते हुए सदन को ये बताया कि स्मोक में किसी तरह के बारूद जैसी चीज फिलहाल नहीं मिली है.