Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध, गेट फांदकर घुसा शख्स, सीआईएसफ ने दबोचा
Parliament Security Breach: बताया जा रहा है कि शख्स संसद परिसर में टहल रहा था, तभी सीआईएसएफ की नजर उस पर पड़ी. CISF ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उससे पूछताछ चल रही है.
Parliament Security Breach: एक बार फिर हाई सिक्योरिटी के बावजूद संसद की सुरक्षा में सेंध लगाई गई है. इस बार एक शख्स गेट नंबर MEG3 फांदकर अंदर घूस गया. हालांकि इससे पहले वह कुछ कर पाता सीआईएसफ (CISF) के जवान ने उसे पकड़ लिया. संसद भवन का MEG3 द्वार से लोग आते जाते हैं, लेकिन आज जब यह गेट बंद था तब यह युवक इसे फांदकर संसद परिसर में दाखिल हो गया.
CISF ने शख्स को दिल्ली पुलिस को सौंपा
पार्लियामेंट सिक्योरिटी और सीआईएसएफ ने जब इस युवक को संसद परिसर में घूमते देखा तो इसे पकड़ा. दिल्ली पुलिस को बुलाकर इस युवक को उन्हें सौंप दिया गया है. पुलिस अभी युवक से पूछताछ कर रही है.
संसद की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल (13 दिसंबर 2024) को संसद जब संसद के भीतर शीतकालीन सत्र चल रहा था, तब चार शख्स संसद में प्रवेश किया. वे लोग मुख्य हॉल से कूद गए थे. इन्होंने यहां पीले रंगा धुआं छोड़ा था और उसी समय संसद के बाहर भी दो लोगों ने नारेबाजी की थी. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
कुछ दिन पहले संसद की सुरक्षा में लगाए गए थे CISF
उस समय संसद के भीतर घुसने वाले शख्स ने मैसूरु से बीजेपी के तत्कालीन सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए विजिटर पास हासिल किया था. इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इसके तहत पुरानी और नई संसद की बिल्डिंग की सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह से सीआईएसएफ को सौंप दिया गया था. 20 मई 2024 से सीआईएसएफ के 3317 जवानों की तैनाती संसद की सुरक्षा के लिए है.
इससे पहले संसद की सुरक्षा में तैनात करे सीआरपीएफ (CRPF) के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (PDG) ने 17 मई 2024 को अपने 1400 जवानों को वापस बुला लिया था.
ये भी पढ़ें : नमक के दलदल वाली इस जमीन पर अब दुश्मन नहीं रख पाएगा कदम! सेना ने तैनात किया ATOR-1200, जानें इसकी खासियत