Security Breach in Parliament: संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 5 में से 4 आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में संसद भवन के भीतर और बाहर से 2-2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
एक आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया जहां ये लोग संसद में घुसने से एक दिन पहले रुके थे. इस मामले में एक आरोपी जिसका नाम ललित झा है, वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. उसकी आखिरी लोकेशन नीमराना के पास की आई है, उसकी तलाश में कई टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं.
ललित झा है मास्टरमाइंड
ललित कोलकाता में बड़ा बाजार के पास रवींद्र सरणी में किराए पर रहता था. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार पुलिस जांच में यह सामने आया है कि संसद में स्मोक कलर अटैक का मास्टरमाइंड ललित झा ही हो सकता है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि ललित झा के कहने पर ही संसद के अंदर स्मोक अटैक करने की तारीख 13 दिसंबर तय की गई थी.
इस घटना को अंजाम देने से पहले ललित ने ही चारों आरोपियों के फोन अपने कब्जे में ले लिए थे और फरार हो गया. पुलिस को शक है कि मोबाइल में साजिश से जुड़े कई सबूत हो सकते हैं, जिन्हें ललित मिटाने की कोशिश कर सकता है.
ललित झा का पश्चिम बंगाल कनेक्शन
ललित झा की छानबीन उस वक्त और तेज हो गई जब उसने पश्चिम बंगाल की एक एनजीओ के संस्थापक को संसद भवन के अंदर घटी घटना का वीडियो भेजा. एनजीओ के संस्थापक ने पुलिस को बताया, "ललित झा अपनी जानकारी छिपाकर रखता था. उसने कभी भी अपने परिवार या अपने ठिकाने के बारे में नहीं बताया."
एनजीओ संस्थापक को भेजा था वीडियो
एनजीओ के संस्थापक ने आगे कहा, "बुधवार (13 दिसंबर) को करीब 12:50 बजे ललित झा ने मीडिया कवरेज देखने के लिए कहा. मैं उस समय कॉलेज जा रहा था. वापस लौटने के बाद मैंने मीडिया कवरेज देखा. वह मेरा करीबी दोस्त नहीं है. मेरा एनजीओ आदिवासी विकास के लिए काम करता है. ललित यहां संगठन का सदस्य है."
अमित मालवीय ने टीएमसी पर निशाना साधा
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने संसद सुरक्षा में सेंध लगने को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, "ललित झा का टीएमसी कनेक्शन अब सामने आया है. टीएमसी नेताओं के साथ उनकी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. प्रकरण में शामिल लोगों का संबंध कांग्रेस, सीपीआई (एम) और अब टीएमसी से पाया गया है."
उन्होंने आरोप लगाते सवाल भी पूछा, क्या स्पष्ट नहीं है कि ''इंडिया गठबंधन'' ने मौजूदा सरकार को कमजोर करने के लिए भारतीय संसद पर हमला किया है? यह संस्था (संसद) 140 करोड़ देशवासियों की आवाज है.
ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा, 'ये घटना आतंकी गतिविधि जैसी'