Parliament Session 2024: राहुल गांधी के वो 2 बयान, जिस पर PM मोदी सीट से खड़े हो गए
Parliament Session 2024: सदन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उनके भाषण के दौरान दो बार PM मोदी ने भी खड़े होकर आपत्ति जताई थी.
![Parliament Session 2024: राहुल गांधी के वो 2 बयान, जिस पर PM मोदी सीट से खड़े हो गए Parliament Session 2024 2 statements of Rahul Gandhi on which PM Modi stood up from his seat Parliament Session 2024: राहुल गांधी के वो 2 बयान, जिस पर PM मोदी सीट से खड़े हो गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/f5c3eabb6b3dbcbdbbda9213a1c4707a1719911217959425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Session 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने हिंदू धर्म और बीजेपी को लेकर कई बयान दिए. जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन खड़े होकर उनके बयान की निंदा की थी.
राहुल गांधी के बयानों पर अमित शाह ने भी विरोध जताया और कहा कि संविधान में किसी धर्म पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है.
राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर कही ये बात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, जो खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत फैलते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया. बीजेपी समेत NDA के सभी सांसद खड़े होकर इस बयान का विरोध जताया.
#WATCH लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।” pic.twitter.com/tBACkAu0TV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री ने खड़े होकर कहा, 'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ये बहुत गंभीर विषय है. जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं.आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.'
'अपनी पार्टी के लोगों को रखते हैं भय में'
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने आगे कहा, आज जब मैं सदन में आया तो राजनाथ सिंह जी ने मेरे से नमस्कार किया और वो देख रहे थे कि कहीं PM मोदी तो उन्हें नहीं देख रहे हैं. नितिन गडकरी ने भी नमस्कार किया और वो भी पीछे देख रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं करते हैं और वो हंसते भी नहीं हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को भी डर में रखा है.
#WATCH लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए।” pic.twitter.com/tBACkAu0TV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
उनके इस बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से उठे और उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र और संविधान ने मुझे सिखाया है कि मुझे विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)