Parliament Session 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने 18वीं लोकसभा में अपना संबोधन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 जून 2024 का दिन देश के लिए सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन था. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. 


बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'चुनाव के समय में कहा गया 400 पार, मैं समझदार जनता को फिर एक बार धन्यवाद दूंगा. एक शेर पढ़ते हुए अखिलेश ने कहा कि - मैं कहना चाहता हूं कि 'आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर.....दरबार तो लगा है, लेकिन गमगीन हैं सब दरबार लगा है लेकिन बेनूर है.'


उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना 


उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को लेकर उन्होंने कहा, 'जहां से पीएम चुनकर आते हैं, वहां की प्रदेश सरकार भी वन ट्रिलियन इकोनॉमी की बात कर रही है. यूपी में अगर ये संभव करना है तो 35 प्रतिशत की ग्रोथ चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ये संभव नहीं हो पाएगा. हंगर इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं? हैपिनेस इंडेक्स में हम कहां खड़े हैं?'


'हारी हुई सरकार विराजमान है'


बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है. जनता कह रही है कि सरकार चलने वाली नहीं है. ये गिरने वाली सरकार है. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते से हुए कहा कि ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में है जो अटकी हुई. वो तो कोई सरकार नहीं.'


पेपर लीक को लेकर बोला बीजेपी सरकार पर हमला


पेपर लीक के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'एक बड़ी परीक्षा (नीट) का भी पेपर लीक हो गया। पेपर लीक हो क्यों रहा है? ये सरकार पेपर लीक इसलिए करा रही है क्योंकि ये रोजगार नहीं देना चाहती है। पिछले दस सालों की उपलब्धि यही रही है कि एक शिक्षा माफिया का जन्म हुआ है। अगले हजार सालों के सपने दिखाने वाले, अगले महीने होने वाली परीक्षा की शुचिता की गारंटी कब लेंगे? जनता का जागरण काल आ गया है। नए राजनीति के जागरण काल के अनेक प्रतिनिधि यहां बैठे हैं।'