(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कौन हैं वो दस सांसद जिन्होंने संसद में संस्कृत में ली शपथ, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी
Parliament Session 2024: श्रीपाद येसो नाइक, दुर्गादास उइके, दिलीप सैकिया और कृष्णा प्रसाद टेन्नेटी सहित दस सांसदों ने लोकसभा के सदस्य के तौर पर संस्कृत में शपथ ली.
Parliament Session 2024: लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को जब शपथ ली तो भारत की भाषायी विविधता की झलक देखने को मिली. कई सदस्यों ने संस्कृत में सदन के सदस्य के तौर पर शपथ ली.
गोवा से बीजेपी के सदस्य तथा विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक और मध्य प्रदेश के बैतूल से सदस्य निर्वाचित हुए केंद्रीय आदिवासी कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. साथ ही असम के दरांग उदालगुड़ी से बीजेपी सदस्य दिलीप सैकिया ने संस्कृत में शपथ ली.
किन लोगों ने संस्कृत में शपथ ली?
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की पुत्री और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की सदस्य बांसुरी स्वराज ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. तेलुगू देशम पार्टी के कृष्णा प्रसाद टेन्नेटी और बीजेपा के चिंतामणि महाराज ने भी संस्कृत में शपथ ली.
इसके अलावा मध्य प्रदेश से बीजेपी के अनेक सदस्यों ने संस्कृत में शपथ ली जिनमें सागर से लता वानखेड़े, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी और खरगौन से गजेंद्र सिंह पटेल शामिल हैं. वहीं, कई सदस्यों ने संस्कृत, असमिया, मैथिली, तेलुगू और पंजाबी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में सत्य और निष्ठा का प्रतिज्ञान किया.
किसने किस भाषा में ली शपथ?
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू और बीजेपी सांसद एवं कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलुगू भाषा में, जनता दल सेक्यूलर नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कन्नड में, जुएल ओरांव ने उड़िया में, सीआर पाटिल ने गुजराती में और सर्वानंद सोनोवाल ने असमिया भाषा में शपथ ग्रहण की.
महाराष्ट्र से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव और मुरलीधर मोहोल ने मराठी भाषा में शपथ ली.
इनपुट भाषा से भी.