Parliament Session Live: NEET पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, वेल तक पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, सभापति ने की निंदा
Parliament Session 2024 Live Updates: नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट एग्जाम रद्द किए जाने के मुद्दे की गूंज संसद में भी सुनाई दे रही है. नीट पेपर लीक पर आज भी हंगामा हुआ है.
राज्यसभा के वेल में प्रवेश करने पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "यह उनकी (राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की) गलती है. मैं उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए अंदर गया था, लेकिन फिर भी वह नहीं देख रहे थे. मैं ध्यान आकर्षित कर रहा था. वह केवल सत्ता पक्ष की ओर देख रहे थे. जब मैं नियमानुसार उनका ध्यान आकर्षित करता हूं, तो उन्हें मेरी ओर देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उन्होंने मुझे अपमानित करने के लिए जानबूझकर मुझे नजरअंदाज कर दिया."
खरगे ने आगे कहा, "इसलिए मुझे ध्यान दिलाने के लिए या तो भीतर जाना पड़ा या जोर से चिल्लाना पड़ा. मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह सभापति साहब की गलती है. मैं कहता हूं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस राज्यसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. इतने बड़े घोटाले हुए हैं. NEET परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, लाखों बच्चे चिंतित हैं. इसलिए लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के लिए, हमने एक विशेष चर्चा के लिए कहा, हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे. हम केवल छात्रों के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका मौका नहीं दिया. इस पर ध्यान ही नहीं दिया और इसीलिए हमें ऐसा करना पड़ा."
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे के वेल तक आने की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''आज भारतीय संसद के इतिहास में इतना दागदार दिन है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं आहत हूं, स्तब्ध हूं. भारतीय संसदीय परंपरा इस हद तक बिगड़ जाएगी कि विपक्ष के नेता वेल में आ जाएंगे.”
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे के वेल तक आने की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''आज भारतीय संसद के इतिहास में इतना दागदार दिन है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं आहत हूं, स्तब्ध हूं. भारतीय संसदीय परंपरा इस हद तक बिगड़ जाएगी कि विपक्ष के नेता वेल में आ जाएंगे.”
राज्यसभा में नीट के मुद्दे पर जबरदस्त बवाल हुआ है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की नीट पर चर्चा की मांग को जब मानने से इनकार कर दिया तो ऊपरी सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में पूरा विपक्ष वेल तक आ गया. राज्यसभा के उपसभापति ने इस घटना को संसदीय आचरण पर धब्बा बताया है.
राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद उसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस में सर्वसम्मति के बिना नेहरू जी पीएम बने थे. आज मल्लिकार्जुन खरगे जी की स्थिति उस समय के नेहरू जी से बेहतर है कि कम से कम उनको कांग्रेस के अंदर सबने चुना है. नेहरू जी ने खुद की ही सरकार में खुद को भारत रत्न दिलवा लिया था. नेहरू जी की तुलना में मोदी जी अतुल्नीय पीएम हैं. इन लोगों ने बाबा साहेब को भारतरत्न का अवार्ड नहीं दिया. नेहरू जी जवाहरात के लाल थे और मोदी जी गुदड़ी के लाल हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी जी को कई देशों का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है. सरकार की प्राथमिकता देश का विकास है. दुनिया के तीसरी नंबर के सबसे बड़े इको सिस्टम बने. ग्रीन एनर्जी सरकार की प्राथमिकता है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस में सर्वसम्मति के बिना नेहरू जी पीएम बने थे. आज मल्लिकार्जुन खरगे जी की स्थिति उस समय के नेहरू जी से बेहतर है कि कम से कम उनको कांग्रेस के अंदर सबने चुना है. नेहरू जी ने खुद की ही सरकार में खुद को भारत रत्न दिलवा लिया था. नेहरू जी की तुलना में मोदी जी अतुल्नीय पीएम हैं. इन लोगों ने बाबा साहेब को भारतरत्न का अवार्ड नहीं दिया. नेहरू जी जवाहरात के लाल थे और मोदी जी गुदड़ी के लाल हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी जी को कई देशों का सर्वोच्च पुरस्कार मिला है. सरकार की प्राथमिकता देश का विकास है. दुनिया के तीसरी नंबर के सबसे बड़े इको सिस्टम बने. ग्रीन एनर्जी सरकार की प्राथमिकता है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि फेल होने वाले थर्ड डिविजन आने पर खुश हैं. विपक्ष का ध्यान सवाल पर नहीं, बल्कि बवाल पर है. हमने स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई. 99 सीट पाकर कांग्रेस उसे ही मंजिल समझ बैठी है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नहीं हो सकती है. मोदी सर्वसम्मति से पीएम बने और नेहरू को उस समय शून्य वोट मिले थे.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनके माइक को बंद कर दिया गया. हालांकि, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उनके पास ऐसा करने के लिए कोई बटन नहीं है. वहीं, अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा, "जहां एक ओर नरेंद्र मोदी नीट पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज सदन में उठा रहे है. लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है."
नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर शुरू हुई. विपक्ष उच्च सदन में नीट पर चर्चा की मांग कर रहा है.
नीट को लेकर मचे घमासान के बीच राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की है.
नीट को लेकर मचे घमासान के बीच राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की है.
नीट पेपर लीक पर राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के नियम 267 के तहत नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की है.
नीट पेपर लीक पर राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के नियम 267 के तहत नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की है.
नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए एक बार फिर से लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल अपने विषय पर बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन इस दौरान विपक्षी सांसदों ने लगातार नीट पर चर्चा की मांग की और नारेबाजी शुरू कर दी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पर तुरंत चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया. फिलहाल हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
नीट पेपर लीक पर चर्चा के लिए एक बार फिर से लोकसभा में हंगामा देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल अपने विषय पर बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन इस दौरान विपक्षी सांसदों ने लगातार नीट पर चर्चा की मांग की और नारेबाजी शुरू कर दी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पर तुरंत चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया. फिलहाल हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पर चर्चा की मांग की है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कहा कि नीट पर चर्चा की जानी चाहिए. स्पीकर ने कहा कि आपको राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जब समय दिया जाएगा, तब आप नीट पर बात कर सकते हैं. इस बीच नीट पर चर्चा को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सदन में नीट पर चर्चा होनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और इस बात पर सर्वसम्मति थी कि आज हम नीट मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. सदन में नीट पर चर्चा होनी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि यह युवाओं का मुद्दा है और इस पर उचित तरीके से चर्चा होनी चाहिए. हम सम्मानपूर्वक चर्चा करेंगे. आप भी चर्चा में शामिल हों, आप भी शामिल हों क्योंकि ये युवाओं का मामला है. संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के बारे में बात कर रहे हैं."
दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में हुई बारिश का वीडियो का शेयर करते हुए कहा है कि नई संसद से कुछ दूरी पर जलजमाव हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "100 मीटर पर सामने देश की नई संसद है,बाएं हाथ पर देश के कई अहम मंत्रालय है. ये देश की राजधानी का हाल है."
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने नीट-यूजी और यूजीसी नेट सहित परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया. इस तरह उन्होंने साफ कर दिया है कि नीट पर बहस करना बेहद जरूरी है. आसान भाषा में कहें तो बिजनेस नोटिस के निलंबित होने के बाद उन मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जो देश के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं.
बैकग्राउंड
Parliament Session Live Updates: संसद सत्र का आज यानी शुक्रवार (28 जून) को पांचवां दिन है. संसद के दोनों ही सदनों में नीट पेपर लीक की गूंज सुनाई दे रही है. आज भी नीट पर हंगामा देखने को मिला है. विपक्ष पूरी तरह से इस मुद्दे पर हमलावर है. इस बार मणिपुर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी हो रही है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में पिछले साल ही हिंसा जारी है.
विपक्ष लोकसभा में स्थगन नोटिस पेश करेगा और शुक्रवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस पेश करने की संभावना है. माना जा रहा है कि 18वीं लोकसभा में कामकाज की शुरुआत के पहले ही दिन इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव हो सकता है. इंडिया गठबंधन ने साफ कर दिया है कि वह नीट पेपर लीक पर चर्चा के साथ संसद की शुरुआत करना चाहता है. संसद का ये सत्र 3 जुलाई तक चलने वाला है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी सांसदों की एक बैठक हुई, जिसमें पार्टियों ने फैसला किया कि वे नीट के मुद्दे को संसद में उठाएंगे. उन्होंने माना कि नीट लाखों युवाओं के भविष्य को प्रभावित करने वाला एक गंभीर मुद्दा है. इसे धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है. अभी तक ये माना जा रहा था कि विपक्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बहस के दौरान नीट के मुद्दे को उठा सकता है.
खरगे के घर पर हुई बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार, द्रमुक की कनिमोझी, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत औेर कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में इंडिया जनबंधन में शामिल सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक में सम्मिलित हुआ. हम सभी एकजुटता के साथ सदन में जनता के मुद्दों एवं अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -