Parliament Session 2024 Highlights: कल तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा, सुबह 11 बजे से शुरू होगा सत्र
Parliament Session 2024 Highlights: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में सबसे पहले पीएम मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' केंद्र सरकार को लगातार कई मुद्दों को लेकर घेर रहा है.
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में 266 सांसदों ने शपथ ली. सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और सबसे अंत में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली. बाकी के बचे सांसद कल यानी मंगलवार (25 जून) को लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे.
18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र मंगलवार (25 जून) तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा की कार्यवाही अब मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी.
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.
राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रौत ने कहा कि आदिवासी पहचान और राजस्थान की शान ऊंट पर बैठकर कल सुबह 10.30 बजे संसद पहुंचूंगा. दोपहर 1-2 बजे के मध्य 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर शपथ ग्रहण करूंगा.
18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर और राज्य की मंडी सीट से संसद पहुंचीं कंगना रनौत ने शपथ ली.
कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''आज संसद सत्र का पहला दिन था और आज का ये दिन कई मायनों में अलग था. आज विपक्ष के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान दिखाकर ये साफ कर दिया कि ये देश संविधान से चलेगा. वहीं जब सदन में शिक्षा मंत्री शपथ लेने आए तो सदन NEET-NEET के नारों से गूंज उठा. ये दोनों घटनाएं बताती हैं कि अब लोकतंत्र के मंदिर में किसी एक की मनमर्जी नहीं चलेगी. अब यहां जनता के मुद्दे उठाए जाएंगे. किसानों, युवाओं, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात होगी. ये सदन अब किसी के अहंकार का नहीं... बल्कि करोड़ों हिंदुस्तानियों की आशाओं और उम्मीदों का गवाह बनेगा. कांग्रेस का वादा है, हम आपकी आवाज सदन में उठाएंगे हर कीमत पर संविधान और लोकतंत्र बचाएंगे.''
इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के संसद के नेताओं की कल बैठक होगी. इस बैठक में स्पीकर चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार (24 जून) की रात 8 बजे प्रेसिडेंट हाउस में मंत्री परिषद के लिए भोज आयोजित करेंगी.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने के बाद सभी सांसद नए संसद भवन से बाहर निकले. सत्र के बाद बाहर निकलने के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल और सांसद के सुरेश एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखे.
असम के जोरहाट से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.
असम के धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने संविधान की प्रति लेकर लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली.
नीट परीक्षा में कथित अनियमितता के मुद्दे की गूंज सोमवार को लोकसभा में भी सुनाई दी जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण करते समय विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की.
राज्य मंत्रियों शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, संजय सेठ, दुर्गादास उइके, रक्षा खडसे, सुकांतो मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, भूपति राजू, हर्ष मल्होत्रा, निमुबेन बांभणिया और मुरलीधर मोहोल ने निचले सदन की सदस्यता ग्रहण की.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने एकजुटता दिखाई. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे और एकजुटता प्रकट की.
कार्यवाही आरंभ होने से पहले विपक्षी गठबंधन के सांसद संसद परिसर में एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।. उन्होंने 'संविधान की रक्षा हम करेंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए। इस दौरान सोनिया गांधी, खरगे, राहुल गांधी तथा द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के सांसद मौजूद थे.
नीट के परिणाम और पेपर को लेकर विवाद जारी है. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार (24 जून, 2024) को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की. इस दौरान विपक्षी सांसदों नीट-नीट के नारे लगा रहे थे.
लोकसभा सोमवार (24 जून, 2024) की दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी है.
राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन के बाद कहा कि कोई भी ताकत भारत के संविधान को छू नहीं सकती, हम इसकी रक्षा करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के प्रदर्शन और संसद में संविधान की प्रतियां पकड़ने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संविधान पर हमला स्वीकार्य नहीं है.
कांग्रेस सांसद के सुरेश, डीएमके के केटी आर बालू और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय को भी राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ पीठासीन सभापतियों के पैनल में चुना गया है लेकिन उन्होंने शपथ नहीं ली. पार्टी ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में महताब के निर्वाचन पर आपत्ति जताई है. विपक्षी दल का कहना है कि इस पद पर निर्वाचन के लिए उसके आठ बार के सदस्य सुरेश की अनदेखी की गई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की.
सोमवार को 18वीं लोकसभा का प्रथम सत्र प्रारंभ होने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हम संसद में नीट का मामला उठाएंगे. ये हमारा कर्तव्य है क्योंकि माता-पिता के पैसे बर्बाद हुए हैं. हमें लोगों ने उनसे जुड़े मुद्दे उठाने लिए चुना है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से बाहर देश के नाम संदेश दिया और उन्होंने सिर्फ विषय से ध्यान भटकाने वाली बातें की. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ''18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो रहा है. इस अवसर पर जैसा कि सामान्य रूप से होता है, लोकसभा चुनाव में ज़बरदस्त व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करने वाले नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर 'देश के नाम संदेश' दिया.''
संसद सत्र के बीच एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी. बीजेपी मंगलवार (24 जून, 2024) से संविधान के मुद्दे पर अभियान चलाएगी. ये ऐसे समय पर सामने आ रहा है जब विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को संविधान को लेकर घेर रही है.
कैबिनेट मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.
संसद सत्र के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल चल रहा है. कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि 25 जून को देश के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगाया गया था, लेकिन अब कोई भी आपातकाल लगाने की हिम्मत नहीं करेगा.
संसद सत्र के बीच परिसर में मार्च कर रहे हैं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है. ये नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता विपक्ष से संसद की गरिमा बनाए रखने की उम्मीद करती है ना कि नखरे, ड्रामा, नारेबाजी और व्यवधान की.
संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने के मद्देनजर सोमवार को कहा कि उन्हें संसद के निर्बाध संचालन के लिए समन्वय की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद के तौर पर शपथ लेने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीएम मोदी शपथ लेने के बाद सभी को नमस्कार करते हैं तो इस दौरान राहुल गांधी भी उनको नमस्कार करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी संविधान की एक कॉपी हाथ में लिए हुए हैं.
बीजेपी सांसद और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सांसद पद की शपथ दिलाई.
बीजेपी सांसद और प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के तौर पर सोमवार (24 जून, 2024) को शपथ ली.
संसद शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.
Parliament Session 2024 Live: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून, 2024) को शुरू हो गया है.
संसद सत्र शुरू होने से पहले परिसर में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसदों ने मार्च शुरू कर दिया है. इस दौरान कई नेताओं ने संविधान की कॉपी ली हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम मानते हैं कि सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है, लेकिन देश चलाने के लिए सहमति बहुत जरूरी होती है. इस कारण हमारा प्रयास सबकी सहमति और सबको साथ लेकर चलने की होगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि हम हमेशा सभी को साथ लेकर चलने, देश की सेवा करने के लिए आम सहमति बनाने, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाकर रखेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा था. आपातकाल को 50 साल हो रहे हैं. देश को जेल खाना बना दिया गया था. भारत में फिर कभी कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. सबको साथ लेकर संविधान की मर्यादाओं का पालन करना चाहते हैं. इस बार युवा सांसदों की संख्या अच्छा है.
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है. आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ समारोह हो रहा है. इससे पहले ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुई करती थी. मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं. विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद का सत्र शुरू हो रहा है.
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सांसद सोमवार सुबह संसद परिसर में एकत्र होंगे और सदन की ओर मार्च करेंगे.
सत्र से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. इसमें केंद्र सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जा सकती है.
अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) से शुरू हो रहा है, जिसमें नवनिर्वाचित सांसदों को आज और मंगलवार (25 जून, 2024) को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एवं सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (24 जून, 2024) को पद की शपथ दिलाई.
के सुरेश ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सरकार ने विपक्ष का अपमान किया है. हम प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब का सहयोग नहीं करेंगे.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सबको मिलकर सदन को चलाना है. सरकार नियम के अनुसार काम करेगी.
संसद सत्र को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के घर बैठक चल रही है.
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.
अठारहवीं लोकसभा का पहले सत्र को लेकर संसद तैयार है. इस बीच संसद परिसर का एक वीडियो सामने आया है. कुछ देर में ही सत्र शुरू हो सकता है.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बीच कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है. अभी-अभी मैंने डीएमके के नेताओं से मुलाकात की. सभी लोग सहमत है कि प्रोटम स्पीकर को चुनना कभी भी भारत के संसदीय इतिहास में मुद्दा नहीं रहा.
बीजेपी के नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किए जाने के कारण सत्र के दौरान लोकसभा में शोरगुल होने के आसार हैं.
Parliament Session 2024 Live: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का पहले दिन कुछ ही देर में शुरू होने वाला है.
बैकग्राउंड
Parliament Session 2024 Highlights: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून, 2024) से शुरू हो रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने संसद सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों को लेकर घेरने के लिए रणनीति मना ली है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लोकसभा सांसद सोमवार को संसद परिसर में एकत्र होने के बाद एक साथ सदन की ओर मार्च करेंगे. पीटीआई से बात करते हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सांसद पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास एकत्र होंगे, जहां कभी गांधी प्रतिमा हुआ करती थी.
कुछ सांसद इस दौरान संविधान की प्रतियां लेकर चलेंगे. हाल ही में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा को परिसर में मौजूद 14 अन्य प्रतिमाओं के साथ स्थानांतरित कर दिया गया, इन सभी को एक ही स्थान प्रेरणा स्थल पर स्थापित किया गया है.
विपक्ष किन मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकता है?
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. ऐसे में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सरकार को मामले को लेकर घेर सकते हैं.
हाल ही में नीट अभ्यर्थियों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''नीट देने वाले हज़ारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया आपके साथ है. ''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हाल ही में पत्र आरोप लगाया, "संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर सहित कई महान नेताओं की मूर्तियों को उनके मूल प्रमुख स्थानों से हटाकर एक अलग कोने में स्थानांतरित कर दिया गया है. " उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की मूल भावना का उल्लंघन है. ऐसे में इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को विपक्ष घेर सकता है.
इनपुट भाषा से भी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -