Parliament Session 2024 Live: कांग्रेस और बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सोनिया गांधी ने पहली बार राहुल गांधी का शपथ ग्रहण सदन के बाहर बैठकर देखा
Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्पीकर के पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला होगा.
LIVE
Background
Parliament Session 2024 Live: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार (24 जून, 2024) को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली.
सोमवार को अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. बचे हुए सांसद मंगलवार (25 जून, 2024) को शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन भी आज भरा जाएगा.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
लोकसभा में सोमवार को सदस्यता की शपथ लेते समय कांग्रेस के कई सांसदों ने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल पार्टियों के सांसदों ने भी मार्च निकाला. इस दौरान भी नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में ली हुई थी.
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता सोमवार को संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे थे.
राहुल गांधी ने क्या बताया?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं. यह हमें स्वीकार्य नहीं है. सोमवार को संसद का सत्र शुरू होते ही हंगामा हो गया था. ऐसे आज भी हो सकता है.
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार को नीट मामले को लेकर घेर रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सोमवार (24 जून, 2024) को18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के दौरान विपक्षी सांसदों नीट-नीट के नारे लगाए. दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था बीजेपी संविधान बदलना चाहती है.
विपक्षी दल क्या मुद्दा उठा सकते हैं?
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘‘हम नीट के मुद्दे को संसद में उठाएंगे और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करेंगे.’’ कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि नीट का मुद्दा संसद में गूंजेगा.
इनपुट भाषा से भी.
Parliament Session 2024 Live: बीजेपी और कांग्रेस ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल होना है लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
18वीं लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव कल यानि बुधवार (26 जून) को होना है. इससे पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. दोनों पार्टियों ने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्थगित कल तक के लिए स्थगित
18वीं लोकसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन था. लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है और अब बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
Parliament Session 2024 Live: संसद में बीजेपी सांसद ने लगाया जय हिंदू राष्ट्र का नारा
उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शपथ ग्रहण के दौरान "जय हिंदू राष्ट्र" का नारा लगाया.
Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला, पीपी चौधरी और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित कई नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, पीपी चौधरी, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली.
Parliament Session 2024 Live: स्पीकर के चुनाव को लेकर हलचल हुई तेज, I.N.D.I.A की खरगे के घर होगी बैठक
लोकसभा स्पीकर पद को लेकर बुधवार (26 जून, 2024) को चुनाव होना है. इस बीच विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दी है. गठबंधन 'इंडिया' के फ्लोर लीडर की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर रात 8 बजे मीटिंग होगी.