Parliament Session 2024 Live: कांग्रेस और बीजेपी ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, सोनिया गांधी ने पहली बार राहुल गांधी का शपथ ग्रहण सदन के बाहर बैठकर देखा

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्पीकर के पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला होगा.

एबीपी लाइव Last Updated: 25 Jun 2024 07:08 PM
Parliament Session 2024 Live: बीजेपी और कांग्रेस ने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, कल होना है लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव कल यानि बुधवार (26 जून) को होना है. इससे पहले सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. दोनों पार्टियों ने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्थगित कल तक के लिए स्थगित

18वीं लोकसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन था. लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है और अब बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 

Parliament Session 2024 Live: संसद में बीजेपी सांसद ने लगाया जय हिंदू राष्ट्र का नारा

उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शपथ ग्रहण के दौरान "जय हिंदू राष्ट्र" का नारा लगाया. 

Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला, पीपी चौधरी और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग सहित कई नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को ओम बिरला, पीपी चौधरी, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. 

Parliament Session 2024 Live: स्पीकर के चुनाव को लेकर हलचल हुई तेज, I.N.D.I.A की खरगे के घर होगी बैठक

लोकसभा स्पीकर पद को लेकर बुधवार (26 जून, 2024) को चुनाव होना है. इस बीच विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दी है. गठबंधन 'इंडिया' के फ्लोर लीडर की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर रात 8 बजे मीटिंग होगी. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला और के. सुरेश के बीच मुकाबला, बुधवार को होगा चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आम-सहमति नहीं बन सकी. अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के साथ होगा. लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा. 

Parliament Session 2024 Live: 'डिप्टी स्पीकर की मांग मान लेंगे तो कर देंगे समर्थन', बोले केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अब भी हमारी डिप्टी स्पीकर के पद वाली मांग मान ली जाती है तो हम स्पीकर को लेकर समर्थन देंगे. 

Parliament Session 2024 Live: सुप्रिया सुले ने प्रोटेम स्पीकर के पैर छुए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद पीठासीन कार्यवाहक उपाध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए. 

Parliament Session 2024 Live: सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में महाराष्ट्र के सदस्यों ने ली शपथ

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार (25 जून, 2024) की दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला जीत सकते हैं लोकसभा स्पीकर का चुनाव

सदन में संख्या बल की बात करें तो एनडीए गठबंधन के पास बहुमत है. ऐसे में उम्मीदवार के तौर पर ओम बिरला का आसानी से चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. नई सरकार के गठन के बाद लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच यह पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला और के सुरेश ने भरा नामांकन, कल होगा चुनाव

लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA की ओर से ओम बिरला और INDIA गठबंधन की ओर से के सुरेश ने नामांकन भरा. चुनाव बुधवार (26 जून, 2024) को होगा. 


 

Parliament Session 2024 Live: कल होगा लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव

लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव बुधवार (26 जून, 2024) को होगा. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला और के सुरेश ने भरा नामांकन

स्पीकर पद के लिए NDA की ओर से ओम बिरला और INDIA गठबंधन की ओर से के सुरेश ने नामांकन भरा. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने नामांकन दाखिल किया

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाने पर कांग्रेस सांसद कोडिकुनिल सुरेश ने पद के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन दाखिल कर दिया. 

Parliament Session 2024 Live: 'मणिपुर को न्याय दिलाओ, देश बचाओ', संसद में कांग्रेस सांसद बोले

अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर ने संसद में शपथ लेते हुए कहा कि मणिपुर को न्याय दिलाओ, देश बचाओ. 

Parliament Session 2024 Live: उद्धव गुट के सांसद ने शपथ में लिया बाल ठाकरे का नाम तो प्रोटेम स्पीकर ने रोका

महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए बालासाहेब ठाकरे का उल्लेख किया जिस पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें. 

Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया दाखिल

ओम बिरला ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. 

Parliament Session 2024 Live: I.N.D.I.A ने के. सुरेश को बनाया लोकसभा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार

Parliament Session 2024 Live: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया. 

Parliament Session 2024 Live: I.N.D.I.A भी लोकसभा स्पीकर के लिए उतारेगा उम्मीदवार

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' भी लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेगा. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने ये जानकारी दी. 

Parliament Session 2024 Live: 'डिप्टी स्पीकर पद पर राजनाथ सिंह ने नहीं दी प्रतिक्रिया', राहुल गांधी बोले

राहुल गांधी ने बताया कि राजनाथ सिंह ने लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्ष की मांग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Parliament Session 2024 Live: 'विपक्ष को दीजिए डिप्टी स्पीकर का पद', राहुल गांधी ने रखी शर्त

राहुल गांधी ने कहा कि हम लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार की पसंद का समर्थन करेंगे यदि वे विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद देते हैं. 

Parliament Session 2024 Live: I.N.D.I.A ने नहीं किया लोकसभा स्पीकर पद को लेकर रुख साफ

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' लोकसभा स्पीकर के पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा या नहीं को लेकर रुख साफ नहीं किया है.  

Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

फिर से लोकसभा स्पीकर बनने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओम बिरला मुलाकात करेंगे. 

Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला फिर बन सकते हैं लोकसभा स्पीकर

लोकसभा स्पीकर के पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला हो सकते हैं, इस बीच वो पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. 

Parliament Session 2024 Live: NDA के उम्मीदवार नामांकन करेंगे दाखिल

लोकसभा स्पीकर के पद के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार मंगलवार (25 जून, 2024) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

Parliament Session 2024 Live: डिप्टी स्पीकर के लिए भी भरा जा सकता है नामांकन

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया उपाध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया जा सकता है, लेकिन यह विपक्ष के रुख सहित विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगा. 

Parliament Session 2024 Live: राजनाथ सिंह के ऑफिस में फ्लोर लीडर की होगी मीटिंग

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के ऑफिस में फ्लोर लीडर की मीटिंग 11 बजकर 15 मिनट पर होगी. इसमें लोकसभा स्पीकर के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है. 


 

Parliament Session 2024 Live: राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से की बात

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति बनाने के प्रयास के तहत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित विपक्षी नेताओं से बात की. 

Parliament Session 2024 Live: थोड़ी देर में शुरू होगा संसद सत्र

कुछ देर में सत्र शुरू होगा. वहीं, 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 

Parliament Session 2024 Live: राजनाथ सिंह विपक्षी दवों से कर रहे हैं बात

लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर आम सहमति बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं. 





Parliament Session 2024 Live: ओम बिरला फिर से हो सकते हैं लोकसभा स्पीकर

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि ओम बिरला फिर से लोकसभा के स्पीकर हो सकते हैं. पिछली बार भी बिरला ही स्पीकर थे. 

Parliament Session 2024 Live: AAP सांसद लेंगे शपथ

पंजाब के आम आदमी पार्टी के सांसद आज शपथ लेंगे.

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्पीकर पद को लेकर विपक्ष ने बनाई ये रणनीति

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि लोकसभा स्पीकर पद को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष की तरफ से नाम सामने आने का इंतजार कर रहा है. सूत्रों ने कहा सरकार पहल करत है तो विपक्ष आम सहमति से स्पीकर तय करने पर राजी हो सकता है. 

Parliament Session 2024 Live: लोकसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी आम सहमति बनाने की कर रही है कोशिश

एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि बीजेपी लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है. 

Parliament Session 2024 Live: बचे हुए सांसद लेंगे शपथ

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र में सोमवार (24 जून, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. बचे हुए सांसद मंगलवार (25 जून, 2024) को शपथ ग्रहण करेंगे.

Parliament Session 2024 Live: सदन में हो सकता है हंगामा

Parliament Session 2024 Live: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन संसद में हंगामा होने के आसार है. सोमवार को भी सत्र हंगामे के साथ शुरू हुआ था. 

बैकग्राउंड

Parliament Session 2024 Live: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार (24 जून, 2024) को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. 


सोमवार को अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली. बचे हुए सांसद मंगलवार (25 जून, 2024) को शपथ ग्रहण करेंगे. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन भी आज भरा जाएगा.


सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
लोकसभा में सोमवार को सदस्यता की शपथ लेते समय कांग्रेस के कई सांसदों ने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल पार्टियों के सांसदों ने भी मार्च निकाला. इस दौरान भी नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में ली हुई थी. 


कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ('इंडिया') के कई घटक दलों के नेता सोमवार को संविधान की प्रति लेकर सदन में पहुंचे थे. 


राहुल गांधी ने क्या बताया?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर हमला कर रहे हैं. यह हमें स्वीकार्य नहीं है. सोमवार को संसद का सत्र शुरू होते ही हंगामा हो गया था. ऐसे आज भी हो सकता है.


कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार को नीट मामले को लेकर घेर रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सोमवार (24 जून, 2024) को18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के दौरान विपक्षी सांसदों नीट-नीट के नारे लगाए. दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. 


विपक्षी दल क्या मुद्दा उठा सकते हैं?
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘‘हम नीट के मुद्दे को संसद में उठाएंगे और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करेंगे.’’ कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि नीट का मुद्दा संसद में गूंजेगा. 


इनपुट भाषा से भी. 


 


 


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.