PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाया जाएगा', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
Parliament Session 2024 Live Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद सत्र में नीट पेपर लीक से लेकर अग्निवीर जैसे मुद्दों पर चर्चा जारी है. इस दौरान संसद में काफी हंगामा हुआ.
LIVE
![PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाया जाएगा', लोकसभा में बोले पीएम मोदी PM Modi Lok Sabha Speech Live: 'जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाया जाएगा', लोकसभा में बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/717761ad578217980317f34d6cdda5a91719918170686426_original.jpg)
Background
Parliament Session 2024 Live Updates: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार (2 जुलाई) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम करीब चार बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बजे के करीब लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.’’ लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण संबंधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुराग ठाकुर ने की थी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में भाग लेते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने भाजपा पर देश में हिंसा, नफरत तथा डर फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘ये लोग हिंदू नहीं हैं’. इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि हिंदू कभी हिंसा नहीं कर सकता, कभी नफरत और डर नहीं फैला सकता. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री निचले सदन में विपक्ष के सभी आरोपों का जवाब देंगे.
PM Modi Lok Sabha Speech Live: हमें अपने युवाओं पर भरोसा होना चाहिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश की सेना युवा होनी चाहिए, सेना दुश्मनों को कड़ी टक्कर देने के लिए होती है, हमें अपने युवाओं पर भरोसा होना चाहिए और सेना में युवाओं की ताकत बढ़ानी चाहिए. हमारी सेना देश का गौरव है. आज पूरा देश हमारी सेना को देख रहा है, हमारे रक्षा क्षेत्र में इतने सुधार हो रहे हैं, जितने आज़ादी के इतने सालों में कभी नहीं हुए. हमारी सेना का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, ताकि हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे सके. देश की सुरक्षा के उद्देश्य से पिछले कुछ सालों में कई चीजें बदली हैं. CDS का पद बनने के बाद एकीकरण और मजबूत हुआ है. आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि CDS व्यवस्था बनने के बाद थिएटर कमांड की दिशा में प्रगति हो रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. आत्मनिर्भर भारत, हमारी सेना को आत्मनिर्भर बनाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई जा रही है."
PM Modi Lok Sabha Speech Live: हाथरस हादसे पर क्या बोले पीएम मोदी
लोकसभा में अपने भाषण के बीच पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए भरोसा दिया कि पीड़ितों को हर तरह से मदद की जाएगी. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.
PM Modi Lok Sabha Speech Live: देश को नुकसान पहुंचाने वालों को पीएम मोदी ने दी चेतावनी
पीएम मोदी ने कहा कि देश में ऐसे लोग भी हैं जो देश को विभाजित करने वाली ताकतों का साथ दे रहे हैं. ऐसे लोगों से देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कुछ इकोसिस्टम ऐसे हैं जो देश को बर्बाद करने पर तुले हैं. मैं इनको चेतावनी देता हूं कि उसकी हर साजिश का जवाब उसी की भाषा में मिलेगा.
PM Modi Lok Sabha Speech Live: नीट पेपर लीक मामले पर पीएम मोदी ने लोकसभा मे दिया जवाब
पेपर लीक मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर नौजवान को कहना चाहता हूं कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है और युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
PM Modi Lok Sabha Speech Live: सत्ता में रहते सेना को कमजोर किया ही, विपक्ष में भी ये काम जारी रहा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग सेना को ताकतवर होते नहीं देख सकते. सभी जानते हैं कि नेहरू के समय में सेना कमजोर थी. घोटालों ने देश की सेनाओं को भी कमजोर किया. सेना की जरूरतों को पूरा नहीं किया गया. जीप, पनडुब्बी और बोफोर्स घोटालों ने देश की सेना की ताकत बढ़ने से रोका है. कांग्रेस जमाने में सेनाओं के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं होते थे. सत्ता में रहते हुए सेना को कमजोर किया ही लेकिन विपक्ष में भी जाने के बाद ये प्रयास जारी रहा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)