Parliament Session 2024 Highlights: राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण खत्म, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
Parliament Session 2024 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार (27 जून, 2024) को अपने अभिभाषण में महिलाओं, किसान, अर्थव्यवस्था, डिफेंस सेक्टर और पेपर लीक सहित कई मुद्दों का जिक्र किया.
राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति रखे जाने और प्रधानमंत्री मोदी के अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराए जाने के बाद राज्यसभा की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी.
पीएम मोदी गुरुवार (27 जून, 2024) को राज्यसभा के सदस्यों के समक्ष अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय करा रहे हैं. उनके तीसरे कार्यकाल के मंत्रिपरिषद में 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री हैं.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों का परिचय करा रहे हैं.
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों का परिचय करा रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण खत्म होने के कुछ देर बाद राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण खत्म होने के कुछ देर बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार (28 जून, 2024) की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को अपना अभिभाषण दिया, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से सदन के सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार समाज के सभी लोगों के हितों को प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है. अपने अभिभाषण की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रपति ने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की भी तारीफ की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि इस बार घाटी में दशकों का रिकॉर्ड टूटा है. काफी संख्या में लोगों ने वहां मतदान किया.
राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया भर में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है और भारतीय किसान इस मांग को पूरा करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के संकल्प ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना दिया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आगामी आम बजट में कई ऐतिहासिक कदम उठाये जाएंगे एवं प्रमुख आर्थिक निर्णय लिए जाएंगे. मुर्मू ने 18वीं लोकसभा में पहली बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में यह बात कही. उन्होंने कहा कि अगले संसद सत्र में सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला बजट भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाएगा.
राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण खत्म हो गया है. ऐसे में थोड़ी देर में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद में कहा कि विभाजनकारी ताकतें लोकतंत्र को कमजोर करने, देश के भीतर और बाहर से समाज में खाई पैदा करने की साजिश रच रही हैं. हमारे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के हर प्रयास की सभी को निंदा करनी चाहिए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आपातकाल संविधान पर सीधे हमले का सबसे बड़ा और काला अध्याय था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी के नेतृत्व में गठित नयी सरकार के आने वाले बजट की ओर संकेत करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट भविष्योन्मुखी दस्तावेज होगा, सुधारों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि उत्पादों के भंडारण की दिशा में काम कर रही है तथा कृषि उपजों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि ये सदी भारत की सदी है, और इसका प्रभाव आने वाले एक हजार वर्षों तक रहेगा.
देश में हाल में हुए आम चुनाव के दौरान कश्मीर में हुए मतदान में कई रिकॉर्ड टूटने की ओर ध्यान दिलाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इन चुनाव के माध्यम से घाटी ने देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हम सभी को ये हमेशा ध्यान रखना है कि विकसित भारत का निर्माण देश के हर नागरिक की आकांक्षा है, संकल्प है. इस संकल्प की सिद्धि में अवरोध पैदा न हो, ये हम सभी का दायित्व है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र के प्रति अपना पूर्ण विश्वास प्रकट किया है, चुनाव से जुड़ी संस्थाओं पर पूरा भरोसा जताया है. .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जिन परिवारों को CAA के तहत नागरिकता मिली है मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.
President Droupadi Murmu Speech Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताया कि परीक्षाओं में किस भी तरीके की रुकावट उचित नहीं है. हाल ही में पेपर लीक की घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम सरकार कर रही है. पहले भी कई राज्यों में पेपर लीक का मामला आया है. इसके खिलाफ दलीय राजनीति से ऊपर उठना होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार ने डिफेंस सेक्टर में कई कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार के ग्रुप सी और ग्रुप डी की नौकरियों से इंटरव्यू को खत्म किया गया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया कि सरकार ने गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.8 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर में स्थायी शांति के लिए काम कर रही है. पिछले 10 साल में कई पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है. पहली बार गरीबों के लिए शौचालय बनाया गया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है. पीएलआई योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मेरी सरकार ने हाल में ही कृषि सखी कार्यक्रम भी शुरु किया है. इसके तहत अभी तक सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की 30 हज़ार महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र दिए गए हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन में सरकार नॉर्थ ईस्ट की शांति के लिए लगातार काम कर रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन में कहा कि अप्रैल 2014 में सिर्फ 209 एयरलाइन थी, लेकिन इसकी संख्या बढ़कर 605 हो गई. मेरी सरकार ने गांव-गांव तक सड़क पहुंचाई.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आजकल ऑर्गेनिक उत्पादों को लेकर दुनिया में डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है. भारत के किसानों के पास इस डिमांड को पूरा करने की भरपूर क्षमता है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की है. हम ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर हो की सोच को देखते हुए नीति बनाई गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सभी सेक्टर को सरकार मजबूत करने में लगी है. पिछले दस सालों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर दिया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि बीते दस साल में किए गए बदलाव के कारण ये सब संभव हुआ है. मेरी सरकार भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यव्स्था बनाने में जुटी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है. दुनिया देख रही है कि लोगों ने लगातार तीसरी बार स्थिर सरकार चुनी है. लोगों ने तीसरी बार सरकार पर भरोसा जताया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में नवनिर्वाचित सांसदों और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन में पहुंच गईं हैं. इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी भी मौजूद रहे.
संसद भवन के गज द्वार पर पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया.
संसद भवन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रवाना हो गईं.
प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा और राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी संसद भवन के गज द्वार पर प्रेसिडेंट मुर्मू का स्वागत करेंगे, जहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड सेंगोल की अगुवाई में निचले सदन के कक्ष तक ले जाया जाएगा.
प्रेसिडेंट मुर्मू राष्ट्रपति भवन से घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ संसद भवन के लिए रवाना हो गईं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण का AAP बहिष्कार करेगी. इसका शिवसेना (UBT)ने भी समर्थन किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण थोड़ी देर में शुरू होगा.
माना जा रहा है कि प्रेसिडेंट मुर्मू अपने अभिभाषण में पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख करेंगी.
संसद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठ सकता है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि वह केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे और उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने का अनुरोध करेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्ताधारी दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' सरकार को नीट, यूजीसी-नेट को रद्द करने, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों, देश में ट्रेन दुर्घटनाओं और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसे कई मुद्दों पर घेर सकता है.
राज्यसभा का 264वां सत्र आज से शुरू हो रहा है. ऐसे में नीट सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. इस दौरान राज्यसभा में हंगामा होने के आसार है.
बैकग्राउंड
Parliament Session 2024 Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार (27 जून, 2024) को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकताओं सामने रख सकती हैं.
अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति मुर्मू (President Droupadi Murmu) का यह पहला संबोधन होगा. राष्ट्रपति अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा बताती है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभिभाषण में क्या कहेंगी?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने अभिभाषण में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की नीतियों का उल्लेख करेंगी, जिसमें अर्थव्यवस्था, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सामाजिक कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को शामिल किया जाएगा. आगे का पांच साल का रोडमैप भी बताएगी.
धन्यवाद प्रस्ताव पर होगी चर्चा
प्रेसिडेंट मुर्मू के अभिभाषण के बाद सरकार धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
इसके अलावा राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा. राज्यसभा के पहला दिन में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. ऐसे में हंगामे के आसार है.
विपक्ष किन मुद्दों को लेकर घेर सकता है?
कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेर रहे हैं. आज भी संसद में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' नीट के मामले में, यूजीसी-नेट को रद्द करने, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों, देश में ट्रेन दुर्घटनाओं और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों जैसे कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
दरअसल, हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 293 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखी. वहीं, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने 234 सीट जीतीं, जिसमें कांग्रेस की 99 सीट शामिल हैं. साल 2014 के बाद पहली बार है कि बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है.
इनपुट भाषा से भी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -