Parliament Session Updates: मणिपुर, कांग्रेस और भ्रष्टाचार...PM मोदी ने भाषण में इन मुद्दों पर की बात, स्थगित हुई राज्यसभा
Parliament Session 2024 Updates: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अब सभी की निगाहें राज्यसभा पर हैं. जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच नोंकझोंक देखने को मिल रही है.
LIVE
Background
Parliament Session 2024 Updates: अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की बैठक राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. बुधवार (3 जुलाई) को राज्यसभा को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में जोरदार भाषण दिया. उन्होंने मणिपुर में शांति स्थापित करने को किए जा रहे प्रयासों पर बात की. उन्होंने कहा कि वह एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों पर एक्शन की छूट दे चुके हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला. उन्होंने उनके लिए बालक बुद्धि जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता पर लोकसभा में हिंदुओं को हिंसा से जोड़ने, झूठे दावे करने का आरोप लगाया और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया. पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे तक लोकसभा में भाषण दिया.
राज्यसभा में कई विपक्षी दलों ने देश में अलग-अलग परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर लीक होने के बढ़ते मामलों, राज्यों के साथ किए जा रहे भेदभाव और केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर विपक्ष के पीछे छोड़ने के मुद्दे पर चर्चा की. तृणमूल कांग्रेस के मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में एक शब्द गायब है और वह शब्द है ‘गठबंधन’. राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर विपक्षी सांसदों ने अपनी-अपनी बातें रखीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सरकार को निशाने पर भी लिया.
कांग्रेस की रजनी अशोकराव पाटिल ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असत्य का नकाब हटाकर देश को सत्य बता दिया. उन्होंने कहा, हम सरकार से पिछले दस साल का हिसाब अवश्य मांगेंगे. आपने जुमलों के अलावा पिछले दस साल में कुछ नहीं दिया. राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
आम दिनों की तरह मणिपुर में खुल रहे स्कूल-कॉलेज: पीएम मोदी
मणिपुर में लौट रही शांति पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मणिपुर के अधिकांश हिस्सों में आम दिनों की तरह स्कूल और कॉलेज चल रहे हैं. दफ्तर और दूसरे संस्थान भी खुले हुए हैं. देश के अन्य भागों की तरह की मणिपुर में भी परीक्षाएं हुई हैं. केंद्र और राज्य सरकार सभी से बातचीत कर रही है. शांति और सौहार्द रास्ता खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. छोटी-छोटी इकाइयों को जोड़कर सामाजिक ताने-बाने को जोड़ा जा रहा है."
Parliament Session: पीएम मोदी का भाषण समाप्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर दिया गया भाषण खत्म हो गया है. राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Parliament Session Updates: एजेंसियों को दी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन की खुली छूट- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिना किसी हिचकिचाहट के कहना चाहूंगा कि मैंने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एजेंसियों को खुली छूट दी है. सरकार कहीं भी हस्तक्षेप नहीं करेगी. उन्हें ईमानदारी के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए. मैं नागरिकों से कहना चाहता हूं कि कोई भी भ्रष्टाचारी कानून से सुरक्षित नहीं रहेगा. ये मोदी की गारंटी है.
Parliament Session Live: चुनाव जीतने-हारने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चुनावी जीत या हार का पैमाना नहीं है. मैं चुनाव जीतने या हारने के लिए भ्रष्टाचार से नहीं लड़ रहा हूं. यह मेरा मिशन है, मेरा दृढ़ विश्वास है. मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार एक ऐसा दीमक है जो देश को खोखला कर दिया है. मैं इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने और आम लोगों के मन में भ्रष्टाचार के खिलाफ नफरत पैदा करने के लिए पूरे दिल से काम कर रहा हूं.
Parliament Session News: शराब घोटाले पर कांग्रेस ने AAP के खिलाफ रखा था फैक्ट- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अब 'भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन' चलाना शुरू कर दिया है. जब भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाता है तो वे हंगामा करते हैं. कहा जा रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. भ्रष्टाचार करे 'AAP', शराब घोटाला करे 'AAP' और 'AAP की शिकायत करे कांग्रेस, AAP को कोर्ट में लेकर जाए कांग्रेस, अब कार्यवाही हो तो गाली दे मोदी को. अब वे भागीदार हैं. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP के खिलाफ तथ्य पेश किए थे, अब उन्हें बताना होगा कि वे तथ्य सही थे या नहीं.