Parliament Session 2024: संसद सत्र के सोमवार (1 जुलाई) को छठे दिन स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन का प्रस्ताव खारिज कर दिया. इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 


जेपी नड्डा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपने कितनी हमारी सरकारें तोड़ी है. इंडी गठबंधन के दो सीएम को आपने जेल में डाला.


जेपी नड्डा पर साधा निशाना


जेपी नड्डा पर निशाना बोलते हुए उन्होंने कहा,  'आपने कितनी हमारी सरकारें तोड़ी है? कर्नाटक, मप्र, गोवा, मणिपुर आदि को आपने तोड़ा. इंडी गठबंधन के दो सीएम को आपने जेल में डाला. फिर हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपों में हेमंत सोरेन दोषी नहीं है. दिल्ली के सीएम को दूसरे केस में फंसाया. आपने फंसाने के लिए या जलन के कारण इनको अंदर डाला कि कोई पार्टी हमसे आगे बढ़ रही है ये लोग कमजोर हो रहे हैं तो इसको अंदर डालो. 


उन्होंने आगे कहा, 'ये लोग कहते थे कि मिलीजुली सरकार से देश को नुकसान हुआ है. आज एनडीए की सरकार गठबंधन में चला रहे हैं. क्यों घमंडी बात करते हो? आप एनडीए का नाम ले रहे हो पहले कहते थे कि ये मोदी की सरकार है. मोदी ये करेगा वो करेगा. क्यों इतना घमंड करते हो.


पेपर लीक पर साधा निशाना 


प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'पीएम ने चुनाव में कहा कि 10 साल तो ट्रेलर है असली पिक्चर बाकी है. एक महीने में पिक्चर दिख रहा है. पेपर लीक हो रहा है, आंतकी हमला हुआ, रूपए गिरा, एयरपोर्ट लीक हो रहे हैं, राम मंदिर लीक हो रहा है, नीट यूजीसी में धांधली और पेपर रद्द हुआ इससे 2 करोड़ युवाओं का भविष्य अंधकार में हैं.  


उन्होंने आगे कहा, जब हम सवाल करते हैं तो कहते हैं कि विपक्ष को केवल हंगामा करना है तो फिर दुरूस्त करो इन चीजों को.आप बच्चों के भविष्य को सुरक्षित नहीं कर सकते हैं. पेपर लीक को शिक्षामंत्री ने लीक से मना कर दिया लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. इसके बाद सरकार ने इसे माना. 


उठाई जांच की मांग


नीट एग्जाम को लेकर उन्होंने कहा, 'यूपी में एनडीए के एक नेता का लीक में नाम आ रहा है. 20 जून 2024 में शिक्षामंत्री ने मीडिया में कहा कि कानून नोटीफाई हो गया है पर 21 जून को नोटीफाई हुआ और दो दिन बाद कानून बना.सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में शिक्षा कानूनों पर काम हो. ये मेरी राय है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट मामले की जांच होनी चाहिए.'