Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक सोमवार को शुरू हो गई है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई और अन्य सांसदों को शपथ दिलाई. इसके बाद फिर मंत्रिमंडल के सहयोगियों का नंबर आया और उन्होंने शपथ ली.
हालांकि, इस दौरान सदन में ऐसा मौका भी आया, जब एचडी कुमारस्वामी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद साइन करना ही भूल गए. जिसके बाद अधिकारी ने उन्हें वापस बुलाया और उनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए.
साइन करना भूल गए एचडी कुमारस्वामी
दरअसल, केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाया गया. इस दौरान उन्होंने सांसदी की शपथ ली. इसके बाद वह अपने स्थान पर जाने लगा, तभी अधिकारी ने उन्हें आवाज देकर बुलाया और इसके बाद रजिस्टर पर सिग्नेचर कराए गए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अन्य सांसद देखते रहे.
3 जुलाई तक चलेगा संसद का सत्र
नई लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से आरंभ हुआ. इसके पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) नियुक्त किए गए बीजेपी के वरिष्ठ लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राज्यसभा की बैठक बृहस्पतिवार से शुरू होगी. संसद का यह सत्र तीन जुलाई तक प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें- WATCH: विपक्षी खेमे की फ्रंट लाइन में फैजाबाद के सांसद, सोनिया गांधी से भी की बात, देखें दिलचस्प नजारा