नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस ने हंगामा किया. इस मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी से मांफी मांगने को कहा.
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''पूर्व पीएम मनमोहम सिंह जी की देश के प्रति वफादारी पर सवाल उठाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी को सदन में आकर सफाई देनी चाहिए.''
आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, कांग्रेस सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित टिप्पणी का विषय उठाने लगे. कांग्रेस सदस्य इस बारे में अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसके विरोध में कई कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सदस्य ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ, प्रधानमंत्री माफी मांगो’ जैसे नारे लगा रहे थे.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व सेना प्रमुख, पूर्व विदेश सचिव का अपमान हुआ है और आप हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अब सभी चुनाव हो चुके हैं, जनादेश आ गया है और अब आप प्रश्नकाल चलने दें. इसके बाद भी कांग्रेस सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा. खड़गे ने कहा कि इस विषय को चुनाव से न जोड़ें.
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि चुनाव हो चुका है, जनादेश मिल चुका है, पूरा सदन प्रश्नकाल में शामिल होना चाहता है. केवल कांग्रेस इसमें बाधा डाल रही है. ‘‘मैं कांग्रेस से निवेदन करना चाहूंगा कि वह कार्यवाही में शामिल हो.’’ कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ ने कहा ‘‘मैं सरकार को चुनौती देना चाहूंगा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ केस दर्ज करें.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?
दरअसल गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस नेताओं पर पाकिस्तान के साथ मिलकर गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ''कल टीवी पर, अखबार में एक जबरदस्त चर्चा थी और चर्चा इस बात की थी कि मणिशंकर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के एक पूर्व विदेश मंत्री, भारत के भूतपूर्व उपराष्ट्रपति और भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मणिशंकर के घर पर मीटिंग हुई. ये मीटिंग तीन घंटे तक चली और दूसरे दिन मणिशंकर ने मोदी को नीच कहा. ये एक गंभीर मामला है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ गुप्त मीटिंग करने का कारण क्या है ?''