सरकार को घेरने का कांग्रेस का प्लान आउट, सांसदों को 32 पन्नों का दिया पुलिंदा
संसद का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में संसद में सरकार को घेरने का कांग्रेस का प्लान आउट हो गया है. ये जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस ने 32 पन्नों का एक पुलिंदा तैयार किया है, जिसमें कांग्रेस ने विपक्ष को घेरने के लिए कई बड़े मुद्दे शामिल किए गए हैं.
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. ऐसे में संसद में सरकार को घेरने का कांग्रेस का प्लान आउट हो गया है. ये जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस ने 32 पन्नों का एक पुलिंदा तैयार किया है, जिसमें कांग्रेस ने विपक्ष को घेरने के लिए कई बड़े मुद्दे शामिल किए गए हैं.
कांग्रेस के अपने पुलिंदे में भीड़ की हिंसा, गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, भारत-चीन में तनातनी समेत 18 मुद्दे शामिल किए गए हैं. कांग्रेस ने ये पुलिंदा अपने बड़े नेताओं और सांसदों को दिया है. जिस पर केंद्र सरकार को घेरकर संसद ठप्प करने का प्लान है.
सूत्रों के मूताबिक, माइनॉरिटी से मॉस्किटो इस पुलिंदे का मूल मंत्र है. 32 पेजों के इस पुलिंदे में मॉब लिंचिंग, सहारनपुर के दंगे, मध्य प्रदेश में किसानों की मौत, गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, कत्लखाने बंद करने, भारत-चीन में तनातनी, पाकिस्तान के साथ सीमा पर गोली बारी और गुजरात में ज़ीका वायरस पर सरकार को घेरकर संसद ठप्प करने जैसे बड़े मुद्दे हैं.
इस पुलिंदे में मुद्दे के बाद कैसे केंद्र सरकार को घेरना है, उसके लिए अटैकिंग पॉइंट नाम से हैडिंग दी गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी स्प्रिट में संसद का सत्र चलाने की बात पहले दिन ही कह चुके है. साफ है कांग्रेस इन 18 मुद्दों के आधार पर संसद का सत्र ठप्प करने की रणनीति पहले ही बना चुकी है.