Parliament Session: '2009 के बजट में 26 राज्यों के नाम नहीं लिए गए' विपक्ष के आरोपों पर निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब
Nirmala Sitharaman On Budget 2024: विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 2004-05 के बजट में 17 राज्यों का नाम नहीं था. 2010-11 के बजट में 19 राज्यों का जिक्र नहीं था.
Parliament Monsoon Session: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार के अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रबंधन और बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय के कारण कोविड महामारी के बाद भारत ने ऊंची वृद्धि हासिल की और आज हमारा देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. उन्होंने लोकसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि बजट में किसी राज्य का नाम नहीं होने का मतलब यह नहीं है, उसे कोई आवंटन नहीं हुआ है.
सीतारमण ने कहा, ‘‘ चालू वित्त वर्ष के लिए कुल 48.21 लाख करोड़ रुपये के बजट में सामाजिक और भौगोलिक समावेश पर जोर है. यानि हर वर्ग और क्षेत्र का ध्यान दिया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रबंधन और बुनियादी ढांचे पर पूंजीगत व्यय के कारण महामारी के बाद हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है. आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं.’’
'बेहतर अर्थव्यवस्था ने कम किया राजकोषीय घाटा'
सीतारमण ने कहा, ‘‘हमारी आर्थिक वृद्धि न केवल बेहतर है बल्कि हम राजकोषीय घाटे को कम करने के रास्ते पर भी हैं. उल्लेखनीय है कि 2023-24 में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रही है और भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाले प्रमुख देश का दर्जा बरकरार रखा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम राजकोषीय मजबूती के तहत 2025-26 में राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत पर लाने के लक्ष्य की दिशा में बढ़ रहे हैं. चालू वित्त वर्ष में इसके 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसका श्रेय बेहतर अर्थव्यवस्था प्रबंधन को जाता है.’’
कौन से साल में कितने राज्यों के लिए गए नाम, वित्त मंत्री ने बताया
वित्त मंत्री ने विपक्षी दलों के सामाजिक क्षेत्रों के लिए आवंटन कम करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बजट दस्तावेज इसके उलट बयां करता है. शिक्षा क्षेत्र के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह पिछले वित्त वर्ष से ज्यादा है. बीच-बीच में हिंदी में चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘विपक्षी सदस्यों ने कहा कि बजट में केवल दो राज्यों को पैसा दिया गया है. यह कुछ और नहीं बल्कि लोगों को गुमराह करने का काम है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘2004-05 के बजट में 17 राज्यों का नाम नहीं था...2010-11 के बजट में 19 राज्यों का जिक्र नहीं था, 2014-15 में 10 राज्यों का जिक्र नहीं है.’’ सीतारमण ने कहा, ‘‘यह सबको पता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की गलत नीतियों से महंगाई दहाई अंक के करीब चली गयी थी लेकिन आज यह काफी हद तक नियंत्रण में है. यह सरकार की बेहतर नीतियों का नतीजा है.’’
ये भी पढ़ें: 'I.N.D.I.A की गंदी राजनीति का खुलासा', PM मोदी ने अनुराग ठाकुर का वीडियो शेयर कर और क्या कहा?