(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Session: चीन की जासूसी और सीमा विवाद पर हंगामा तय, बयान दे सकते हैं राजनाथ
Parliament Session Live Updates: संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. यह सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा. संसद के हर सदन में प्रतिदिन चार घंटे के सत्र होंगे.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारत-चीन के बीच जारी तनाव पर संसद को संबोधित कर सकते है. वहीं आज इस मसले पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से लोकसभा और राज्यसभा की सभी मुख्य पार्टियो के नेताओं की बैठक बुलाई गई है. संसद के मानसून सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
Parliament Session Live Updates: कोरोना वायरस महामारी के साये के बीच संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र गुरुवार एक अक्टूबर तक चलेगा. कोविड-19 महामारी के समय में संसद का यह पहला सत्र है, इसलिए, संसद सत्र के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा के सभी प्रबंध किए गए हैं. संसद के हर सदन में प्रतिदिन चार घंटे के सत्र होंगे. राज्य सभा का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और लोकसभा का सत्र दोपहर 3 तीन बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. लेकिन सत्र के पहले दिन आज लोकसभा की बैठक सुबह के सत्र में होगी और राज्यसभा की दोपहर के सत्र में होगी.
सत्र के दौरान संसद सदस्यों की बैठक व्यवस्था में सुरक्षित दूरी बनाये रखी जाएगीसंसद परिसर में केवल उन लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके पास कोविड-19 संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट होगी और लोगों का इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत चार हजार से अधिक लोगों की कोविड-19 के लिए जांच कराई गई है. संसद के मानसून सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र आज से, सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात के साथ चलेगी कार्यवाही