Parliament Session: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (24 जून) को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर 'आपातकाल' को लेकर हमला बोला. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ होगी और उन्होंने इसे देश के लोकतंत्र पर एक "काला धब्बा" बताया. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी आज ज़रुरत से ज़्यादा बोले. इसे कहते हैं, रस्सी जल गई, बल नहीं गया.


रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल, ये संसद सत्र लोकसभा चुनावों के तुरंत बाद हो रहा है. जहां एक ओर विपक्ष अपने अच्छे प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहा है, जिसने बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से नीचे रोक दिया. वहीं, पीएम मोदी अपने एनडीए सहयोगियों के समर्थन से प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार चुने गए हैं. जबकि, विपक्ष सदन में सरकार को घेरने के लिए अपनी संख्या बल का उपयोग करने की योजना बना रहा है.


सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में 3 गुना ज्यादा करेगी मेहनत- PM मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को झटका भले ही लगा हो, लेकिन उसके पास विपक्ष को अपनी राह पर चलने देने की कोई योजना नहीं है. पीएम मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में 3 गुना ज्यादा मेहनत करेगी और तीन गुना परिणाम देगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आजादी के बाद यह दूसरी सरकार है जिसे लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है.


पीएम मोदी ने मीडिया से कहा, "ऐसा मौका 60 साल बाद आया है. जब लोगों ने किसी सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए चुना है, तो इसका मतलब है कि उसकी मंशा, उसकी नीतियों और उसके समर्पण पर मुहर लगी है. मैं इसके लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं.


विपक्ष लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा- PM मोदी


तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल पर बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि "कल भारतीय लोकतंत्र पर लगे काले धब्बे के 50 साल पूरे हो रहे हैं. नई पीढ़ी यह नहीं भूलेगी कि कैसे भारतीय संविधान को खत्म किया गया, कैसे देश को जेलखाने में बदल दिया गया और लोकतंत्र पर कब्जा कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस 50वीं वर्षगांठ पर देश यह संकल्प लेगा कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विपक्ष लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.


प्रधानमंत्री विपक्ष को चेतावनी दे रहे हैं- मल्लिकार्जुन खरगे


प्रधानमंत्री की टिप्पणियों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नीट, पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना या मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बोलेंगे. उन्होंने कहा लेकिन आप विपक्ष को चेतावनी दे रहे हैं. आप 50 साल पुराने आपातकाल की बात कर रहे हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में अघोषित आपातकाल को भूल गए हैं. खड़गे ने कहा कि लोगों ने "मोदीजी के खिलाफ जनादेश दिया है. कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भारत का विपक्षी दल संसद के अंदर और बाहर लोगों की आवाज उठाएगा.


ये भी पढ़ें: Air India Flight Delayed: एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी, मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा