Sanjay Singh News: संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक का आप नेता संजय सिंह ने किया बहिष्कार, शामिल नहीं हुए PM मोदी
Parliament session से पहले सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने सत्ताधारी नेताओं पर आरोप लगाते हुए इस बैठक का बहिष्कार किर दिया.
All Party Meeting News: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं शामिल हुए. वैठक में भाग लेने के लिए सरकार की ओर से राजनाथ सिंह और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे. सर्वदलीय बैठक के दौरान अधिकांश विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मुद्दा, देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सदन में चर्चा की मांग की. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बैठक का वहिष्कार किया.
आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सर्वदलीय बैठक के दौरान उन्हें बोलने नहीं दिया गया. संजय सिंह ने कहा कि वह किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की मांग को सर्वदलीय बैठक में उठाना चाहते थे. सांसद संजय सिंह ने कहा, ''वे (सरकार) सर्वदलीय बैठक के दौरान किसी भी सदस्य को बोलने नहीं देते. मैंने संसद के इस सत्र में एमएसपी गारंटी पर कानून लाने और बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार आदि सहित अन्य मुद्दों को उठाया. वे हमें सर्वदलीय बैठक और संसद नहीं बोलने देते.''
किसानों, नौजवानों और महिलाओं का मुद्दा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा, ''अगर हम किसानों का मुद्दा नहीं उठा सकते, नौजवानों की बात नहीं रख सकते, महिला सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठा सकते तो हम यहां आते क्यों है?'
बता दें कि सरकार की ओर से कृषि कानूनों को निरस्त करने वाला बिल सोमवार को सत्र के पहले दिन लोकसभा में पेश किया जाएगा और कोशिश की जाएगी की इस बिल को उसी दिन सदन से पारित करवा लिया जाए. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस बिल को सदन में टेबल करेंगे. संसद सत्र के पहले दिन सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.