Parliament Special Session Live: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद का विशेष सत्र खत्म, राज्यसभा और लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Women Reservation Bill Live: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास हो गया है. बुधवार को लोकसभा में बिल भारी बहुमत से पारित हुआ था.
LIVE
![Parliament Special Session Live: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद का विशेष सत्र खत्म, राज्यसभा और लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित Parliament Special Session Live: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद का विशेष सत्र खत्म, राज्यसभा और लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/b5840b9b5f10a1a7f54200d95532c1251695291320540432_original.png)
Background
Parliament Special Session Live Updates: संसद के विशेष सत्र सही मायनों में ऐतिहासिक साबित हो रहा है. मोदी सरकार की तरफ से सबसे पहले महिला आरक्षण बिल पेश किया गया और फिर लोकसभा से पारित भी कर दिया गया. आज बिल राज्यसभा में पेश होगा. जब ये बिल कानून बन जाएगा तब महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण हो जाएगा.
लोकसभा में 8 घंटे तक चली लंबी बहस के बाद नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल पास हो गया. करीब 27 साल के इंतजार के बाद आखिरकार महिला आरक्षण बिल आखिरकार लोकसभा से पास हो गया. आज बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा जहां इस पर चर्चा की जाएगी.
किसने महिला आरक्षण बिल के विरोध में दिया वोट
बिल के तहत संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है. बिल के समर्थन में 454 और विरोध में कुल 2 वोट पड़े. एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील ने महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोट किया. बिल के पास होते ही पक्ष विपक्ष के बीच अब क्रेडिट वार भी शुरू हो गया है. बीजेपी बिल पास करने अपनी पीठ थपथपा रही है.
बिल पास होने पर विपक्ष ने भी दिन को ऐतिहासिक बताया लेकिन इस बीच ओबीसी आरक्षण की बात लाकर नया राजनीतिक शिगूफा छेड़ दिया है.
Womens Reservation Bill 2023: पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे
राज्यसभा में बिल पास होने के बाद पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे हैं.
Womens Reservation Bill 2023: राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित
संसद का विशेष सत्र खत्म हो गया है. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में आज महिला आरक्षण बिल पारित हुआ है.
Womens Reservation Bill 2023: जेपी नड्डा ने दी बधाई
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया कि नए संसद भवन की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. आज, एक राष्ट्र के रूप में, हमने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग में प्रवेश किया है. संसद के दोनों सदनों द्वारा 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के पारित होने के साथ, हम अपनी महिलाओं को लंबे समय से लंबित अधिकार प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़े हैं. हमारी नारी शक्ति ने पहले ही जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित कर दी है और अब ये जरूरी है कि वे कानून बनाने की प्रक्रियाओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और अमृत काल में हमारे देश के विकास में योगदान दें. पीएम नरेंद्र मोदी को महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद.
Womens Reservation Bill 2023: जहां चाह, वहां राह, हर नागरिक को बधाई- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जहां चाह, वहां राह. राज्यसभा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया. बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में लैंगिक समानता और समावेशी शासन का एक शक्तिशाली संदेश भेजा है. मोदी जी को मेरा हृदय से आभार और प्रत्येक नागरिक को बधाई.
Womens Reservation Bill 2023: पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने इस बिल के पारित होने पर कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में ये एक निर्णायक क्षण है. 140 करोड़ भारतीयों को बधाई. मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया. इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है. इसी के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं. ये ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी अधिक प्रभावी ढंग से सुना जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)