Parliament Special Session Highlights: अब संविधान सदन कहलाएगी पुरानी संसद, लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना
Parliament Session Live: आज से नए संसद भवन में कामकाज शिफ्ट हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी सभी सांसदों के साथ पुरानी संसद से नई संसद तक पैदल मार्च करके पहुंचे. लाइव अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Parliament Special Session Live Updates: भारतीय राजनीति के इतिहास में आज का दिन एतिहासिक है. 18 जनवरी 1927 को पुरानी संसद बिल्डिंग बनकर तैयार हुई और आज 19 सितंबर को इसकी विदाई हो गई है.
नए संसद भवन में आज से विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है. पुरानी संसद में सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वॉइंट फोटो शूट हुआ. ग्रुप में तीन अलग-अलग फोटो ली गई. पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य तो दूसरे फोटो में सभी राज्यसभा सदस्य मौजदू रहे. तीसरी फोटो में सिर्फ लोकसभा के सदस्य थे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल पहुंचे.
संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक जाएंगे पैदल
प्रधानमंत्री के साथ वरिष्ठ मंत्री और लोकसभा और राज्यसभा के सांसद होंगे. इस दौरान सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम होगा जिसमें 2047 तक भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा. पीएम सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए भवन तक पैदल जाएंगे. सभी NDA सांसद पीएम मोदी के पीछ पीछे चलेंगे. ठीक डेढ़ बजे नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हो जाएगी. वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे से शुरू होगी.
नई संसद बिल्डिंग में पहली बैठक के दौरान जब सांसद संसद भवन में प्रवेश करेंगे तो उन्हें उपहार स्वरूप 75 रुपये का चांदी का एक सिक्का भी दिया जाएगा सभी सांसदों को भारत के संविधान की एक प्रति भी भेंट स्वरूप दी जाएगी.
New Parliament Building: पुरानी संसद अब कहलाएगी संविधान सदन, जारी हुई अधिसूचना
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 सितंबर) को नए संसद भवन में अपने संबोधन के दौरान पुरानी पार्लियामेंट को संविधान सदन के तौर पर पहचाने जाने का प्रस्ताव रखा था. मंगलवार की देर रात लोकसभा सचिवालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई. संसद की पुरानी बिल्डिंग को अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा.
Women Reservation Bill: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- 'आज एक नए इतिहास का हुआ सृजन'
महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, 'आज फिर एक नए इतिहास का सृजन लोकसभा में हुआ. आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, कल उस पर चर्चा होगी. देश की बहनों-बेटियों के कल्याण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है.'
Women Reservation Bill: हमने हमेशा महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया :मल्लिकार्जुन खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने महिला आरक्षण बिल पर कहा, 'महिला आरक्षण विधेयक का हमने हमेशा से समर्थन किया है. 2010 में राज्यसभा में कांग्रेस-यूपीए सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक पास करवाया था. राजनीति में जिस प्रकार SC-ST वर्ग को संवैधानिक अवसर मिला है, उसी प्रकार OBC वर्ग की महिलाओं समेत सभी को इस विधयेक से समान मौका मिलना चाहिए. आज जो मोदी सरकार विधेयक लाई है, उसको गौर से देखने की ज़रुरत है. विधेयक के मौजूदा प्रारूप में लिखा है कि ये Decadal Census और Delimitation के बाद ही लागू किया जाएगा. इसका मतलब, मोदी सरकार ने शायद 2029 तक महिला आरक्षण के दरवाज़े बंद कर दिए हैं.भाजपा को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.'
Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में होने वाली चर्चा में भाग लेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में होने वाली चर्चा में भाग लेंगी. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल मैडम सोनिया गांधी की बहुत पुरानी सोच है.
Women Reservation Bill: अधीर रंजन चौधरी बोले- 'सोनिया गांधी की बहुत पुरानी सोच है महिला आरक्षण बिल'
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''पहली बार ऐसा हुआ कि हमें मीडिया से पता चल रहा है कि मुद्दा क्या है... सारे विपक्ष को झांसा देकर, इन्होंने हमें गुमराह करने की कोशिश की... महिला आरक्षण बिल सोनिया गांधी की बहुत पुरानी सोच है. इस बिल को हमने राज्यसभा में पारित भी किया था.''