Parliament Special Session Highlights: महिला आरक्षण बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, कांग्रेस बोली- स्वागत है
Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद में हुई. अब मंगलवार से कार्यवाही नई संसद में होगी. इस बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी है.
LIVE
Background
Parliament Special Session: संसद का आज से विशेष सत्र शुरू हो गया है. संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. जिसपर हंगामा होना तय है. ये सत्र पांच दिन यानि आज से 22 सितंबर तक चलेगा, इसमें 5 बैठकें होनी है. इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी. बता दें कि सत्र की पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में हो रही है. कल 19 सितंबर को नई संसद में कामकाज शुरू हो जाएगा.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में चलेगा. अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा. उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे. नई संसद में 19 को संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित सरकारी कामकाज होगा
ये चार बिल संसद के विशेष सत्र का एजेंडा
संसद के विशेष सत्र के एजेंडे के तौर पर चार बिल की बात कही है. जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल, अधिवक्ता संशोधन बिल, पोस्ट ऑफिस बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल शामिल है.
- मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल
- अधिवक्ता संशोधन बिल
- पोस्ट ऑफिस बिल
- प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल
सरकार की ओर से सभी कैबिनेट मंत्रियों, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्यमंत्रियों को विशेष सत्र के पांच दिन सदन की पूरी कार्यवाही के दौरान पूरे समय मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है.
Women Reservation Bill: कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने X पर पोस्ट किया, ''कांग्रेस पार्टी लंबे समय से महिला आरक्षण को लागू करने की मांग कर रही है. हम कथित तौर पर सामने आ रहे केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत करते हैं और विधेयक के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इस पर अच्छी तरह से चर्चा की जा सकती थी और पर्दे के पीछे वाली राजनीति के बजाय आम सहमति बनाई जा सकती थी.''
It’s been a long-standing demand of the Congress party to implement women’s reservation. We welcome the reported decision of the Union Cabinet and await the details of the Bill. This could have very well been discussed in the all-party meeting before the Special Session, and… https://t.co/lVI9RLHVY6
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 18, 2023
Women Reservation Bill: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बोले- ...नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के माध्यम से महिला आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, ''महिला आरक्षण की मांग पूरा करने का नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था, जो कैबिनेट की मंजूरी से साबित हो गया. अभिनंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मोदी सरकार का अभिनंदन.''
BJP Meeting: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक बैठक चल रही है, जिसमे करीब 30 से ज्यादा सांसद मौजूद हैं. कई मंत्रियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया है. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सभी सांसदों को कल पूरी तैयारी से संसद पहुंचने के लिए कहा है.
सूत्रों का दावा- कैबिनेट बैठक में मिली महिला आरक्षण बिल को मंजूरी
संसद के विशेष सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की इस बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी गई. जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर यानी बुधवार को ये बिल संसद में पेश किया जा सकता है.
Cabinet Meeting: डेढ़ घंटे तक चली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म
संसद के विशेष सत्र के बीच सोमवार (18 सितंबर) शाम पार्लियामेंट हाउस के एनेक्सी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस बीच जानकारी सामने आई कि पीएम मोदी कल सेंट्रल हॉल से संविधान की कॉपी लेकर नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे.