Parliament Special Session: 'भारत' नाम पर संग्राम के बीच विपक्षी इंडिया की बैठक, कांग्रेस बोली- BJP हमारे गठबंधन से नर्वस
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक होना है. हालांकि स्पेशल सेशन के एजेंडे पर सरकार ने अभी कुछ साफ नहीं किया है.
![Parliament Special Session: 'भारत' नाम पर संग्राम के बीच विपक्षी इंडिया की बैठक, कांग्रेस बोली- BJP हमारे गठबंधन से नर्वस Parliament Special Session Congress Meeting Sonia Gandhi Jairam Ramesh Slams Center Modi Government Parliament Special Session: 'भारत' नाम पर संग्राम के बीच विपक्षी इंडिया की बैठक, कांग्रेस बोली- BJP हमारे गठबंधन से नर्वस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/2bf43044a50dcc56436ec19f854ab86a1693927186641124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress On Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. मंगलवार (5 सितंबर) को ही कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में संसदीय रणनीति समूह की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने देश को अंधकार में रखा है.
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मीटिंग में देश के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इसमें आर्थिक समस्या, महंगाई, बेरोजगारी, हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा, मणिपुर के हालात और अडानी ग्रुप जैसे मामले हैं.
विपक्षी इंडिया की बैठक
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब इंडिया की जगह भारत नाम पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस की बैठक के ठीक बाद विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक हुई.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर इंडिया गठबंधन की डिनर बैठक में जेडीयू नेता ललन सिंह, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता टी आर बालू, आप नेता संजय सिंह और जेएमएम के नेता महुआ माजी आदि मौजूद रहे.
बैठक के बाद गौरव गोगोई ने कहा कि सभी का सवाल था कि ये विशेष सत्र क्यों बुलाया जा रहा है. देश को नहीं पता कि इस विशेष सत्र की विशेषता क्या है? बीजेपी पारदर्शिता दिखाए. हमारी एकता से बीजेपी घबरा गई है. हमारी एकता से लोगों में उम्मीदें जागी है.
कांग्रेस पीएम मोदी को लिखेगी चिट्ठी
संसद के विशेष सत्र का एजेंडा सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बुधवार (10 सितंबर) को कांग्रेस पीएम मोदी को पत्र लिखेगी. संसद के विशेष सत्र को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में ये रणनीति बनी है.
कांग्रेस ने क्या मांग की?
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि संसद के विशेष सत्र की जानकारी पहले से दी जाती है, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं है. हम सत्र में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन इसमें जनता के मुद्दे पर भी चर्चा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ''हम पीएम मोदी चालीसा के लिए नहीं बैठेंगे. क्या हम पीएम का गुणगान करने और वाहवाही के लिए हैं? हम सरकार से मांग करेंगे कि संसद के एजेंडे की जानकारी दी जाए. जैसा 5 अगस्त 2019 को हुआ (370 हटाने का फैसला) वैसा ना हो.''
वहीं कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने इंडिया की जगह भारत नाम के इस्तेमाल पर कहा कि बीजेपी 'इंडिया' गठबंधन से नवर्स है. संविधान के अनुच्छेद 1 में के मुताबिक, इंडिया भारत है. हमारे गठबंधन ने क्या कहा? जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया. भारत और इंडिया एक सिक्के के दो पहलू है? कौन अलग कर रहा है?
कितनी बैठकें होगी?
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, संसद के दोनों सदनों का सत्र 18 से 22 सितंबर तक प्रश्नकाल के बिना आहूत किया जाएगा. इस सत्र में पांच बैठकें होंगी और सदस्यों को वैकल्पिक कैलेंडर के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी.
सरकार ने क्या कहा?
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर गुरुवार (31 अगस्त) को अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘‘संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. इसमें पांच बैठक होगी. अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)