Parliament Special Session Live: संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में पहला संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र ने दिया. इसके बाद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये वाकई में हम सभी के लिए भावुक पल है कि पुरानी संसद से हमें जाना होगा. इस दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब सोनिया गांधी को कैरी ऑन... कैरी ऑन बोलते हुए भी देखा गया. 


उन्होंने कहा, “हम सभी अपनी पुरानी इमारत को अलविदा कहने के लिए यहां मौजूद हैं. पंडित नेहरू ने कहा था कि संसदीय लोकतंत्र कई गुणों की मांग करता है, इसके लिए क्षमता, कार्य के प्रति समर्पण और आत्म-अनुशासन की जरूरत होती है. हालांकि उन्हें (पंडित नेहरू) संसद में भारी बहुमत हासिल था, लेकिन वे विपक्ष की आवाज़ सुनने में अथक थे और सवालों का जवाब देते समय कभी भी मज़ाक नहीं उड़ाया या टाल-मटोल नहीं किया.”


विपक्ष के नेता ने आगे कहा, “यहां तक कि जवाहरलाल नेहरू जब संसद में भाषण देते समय अपनी समय सीमा पार कर जाते थे तो उनके लिए स्पीकर की घंटी बजती थी. इससे पता चलता है कि संसद के अपमान से परे कोई नहीं है, यह भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में नेहरू का योगदान था.''


ये भारत और इंडिया का मुद्दा कहां से उठा?


अपने भाषण में उन्होंने कहा, ” चंद्रयान को लेकर चर्चा चल रही थी, मैं कहना चाहता हूं कि 1946 में जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में परमाणु अनुसंधान समिति बनी थी. वहां से हम आगे बढ़े और 1964 में इसरो का विकास किया लेकिन आज हम इसरो को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन नहीं तो क्या कहेंगे? ये भारत, इंडिया का मुद्दा कहां से उठा है?”






उन्होंने आगे कहा, “इस सदन ने देश को बहुत कुछ दिया है. इस सदन से ही बैंक का सरकारीकरण और आईटी के एरिया में क्रांति हुई थी. डिजिटल इंडिया और पंचायती राज के साथ-साथ सामाजिक क्रांति को लाने वाले राजीव गांधी थे.” उन्होंने कांग्रेस सरकार के काम गिनाते हुए कहा, “सूचना का अधिकार, मनरेगा कानून और फूड सिक्योरिटी एक्ट लाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया.”


ये भी पढ़ें: PM Modi in Lok Sabha: नेहरू, इंदिरा और नरसिम्हा राव... पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र कर पीएम मोदी ने बताईं अपनी सरकार की उपलब्धियां