Parliament Special Session: विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार (18 सितंबर) को राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जोरदार बहस हो गई. जब मल्लिकार्जुन खरगे सदन में बोलने की आजादी को लेकर शिकायत कर रहे थे तो सभापति धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि क्या आज खरगे उन पर ही अटैक करेंगे. जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन पर क्या बीती होगी जब खरगे ने कहा कि सदन में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस दौरान, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी बीच में बोल पड़े तो सभापति धनखड़ उनकी भी क्लास लगा दी. सभापति ने खरगे से यह भी कहा कि जब किसी मुद्दे पर बहस हुई आपने तो वॉकआउट ही कर दिया.


विशेष सत्र का पहला दिन पुरानी संसद में ही आयोजित किया गया है और 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से नई ससंद में कार्यवाही शुरू की जाएगी. पुरानी संसद में आज उसके 75 सालों के सफर की चर्चा की गई. राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान, मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा, 'संसद में बोलने की आजादी की मिलनी चाहिए. मेरी छोटी गलती को आप बड़ी सजा देते हैं, लेकिन उनकी गलतियों को माफ कर देते हैं.'


जयराम रमेश की भी लगाई क्लास
इस पर, सभापति धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे को बीच में टोकते हुए कहा, 'आज आप पूरी तरह से भटके हुए लग रहे हैं. आपने मुद्दों की बात ही नहीं की. आज आपका अटैक मुझपर ही है क्या? कब तक हम डिस्टरबेंस को जस्टिफाई करते रहेंगे. मुझपर क्या बीती होगी जब आपने कहा मुझे बोलने नहीं दिया.' तभी, जयराम रमेश ने बीच में टोकते हुए कहा, 'आप उनके भाषण पर टिप्पणी कर रहे हैं. आप उन्हें भाषण तो खत्म करने दें.' 


खरगे के धन्यवाद पर भी सभापति ने कसा तंज
जगदीप धनखड़ ने डांटते हुए कहा, 'राज्यसभा मेरे द्वारा संचालित होती है, अगर कुछ आपको कहना है तो इस कुर्सी पर आकर बैठिए.' इस पर जयराम रमेश ने कहा कि उन्हें कुर्सी पर नहीं आना है. जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि जब भी किसी मुद्दे पर बहस हुई है, आपने वॉकआउट किया है. अपने भाषण के बाद जब खरगे ने धन्यवाद कहा तो जगदीप धनखड़ ने तंज कसते हुए कहा चलिए आपने धन्यवाद तो कहा.


यह भी पढ़ें:
'...तो कुर्सी छोड़ दो, बात-बात पर डराने से क्या होता है', स्पेशल सेशन में केंद्र पर कांग्रेस प्रमुख खरगे का वार