Old Parliament Last Day: दुनिया में लोकतंत्र की जननी कहे जाने वाले भारत के नवनिर्मित संसद भवन में सदन की कार्यवाही मंगलवार (19 सितंबर) से शुरू हो जाएगी. एक दिन पहले सोमवार (18 सितंबर) को संसद का विशेष सत्र शुरू हुआ है. भारत की गुलामी के दौर से लेकर अमृत काल तक के इतिहास को संजोए पुरानी संसद में आज सभी सांसदों का फोटोशूट होगा. आज कई विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं.


हम आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि आज नई संसद भवन में शिफ्ट होने से पहले पुराने संसद को कैसे अनोखे अंदाज़ में अलविदा कहा जाएगा.



  • नई संसद में शिफ्ट होने से पहले पुरानी संसद की 75 सालों की यादों को संजोए हुए फोटोग्राफी सेशन होगी.

  • सुबह 9:30 बजे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी को रखते हुए ज्वाइंट ग्रुप फोटो ली जाएगी.

  • कुल तीन पिक्चर ली जाएगी. पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य होंगे. दूसरी में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सदस्य होंगे.

  • ग्रुप फोटो पुरानी संसद के कोर्टयार्ड 1 (गेट नंबर 1 और सेंट्रल हॉल के बीच) ली जाएगी.

  • इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत सभी सांसद सेंट्रल हॉल में जुटेंगे. 


 संविधान की कॉपी लेकर नई संसद की अगवानी करेंगे पीएम मोदी 


यहां से नए संसद भवन में एंट्री की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी में सभी सांसद, वरिष्ठ मंत्री नए संसद के लिए कूच करेंगे. पीएम मोदी हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पुरानी संसद से नई संसद की ओर बढ़ेंगे और बाकी सांसद उनके पीछे-पीछे नई संसद की ओर बढ़ेंगे जहां मजबूत और औपनिवेशिक काल के सोने की चिड़िया की तरह सशक्त भारत निर्माण के लक्ष्य के साथ कार्यवाही शुरू हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Parliament Special Session Live: लोकसभा में आज पेश किया जा सकता है महिला आरक्षण बिल, सोनिया गांधी बोलीं- ये अपना है