Parliament Special Session: 'सुना है कि पीएम मोदी लद्दाख में चीन के घुसने पर चर्चा करना चाहते हैं...', संसद के विशेष सत्र पर संजय राउत का बयान
Parliament Special Session 2023: संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ हमेशा दुर्व्यवहार होता आया है.
Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके त्यौहार का ख्याल नहीं रखा गया और संसद का सत्र बुला लिया गया. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से संजय राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री ने ससंद का विशेष सत्र बुलाया है, किसी को नहीं पता कि क्यों बुलाया है. इस सत्र में हम नहीं जा सकते हैं, महाराष्ट्र में उस समय गणेश उत्सव है और 11 दिन तक हमारा व्रत रहेगा तो हम कैसे दिल्ली जाएंगे. आप कुछ दिन तक इसे टाल सकते थे, लेकिन हमेशा महाराष्ट्र के साथ दुर्व्यवहार होता आया है"
संजय राउत आगे कहते हैं, हमने सुना है कि पीएम मोदी लद्दाख में चीन के घुसने पर चर्चा करना चाहते हैं. अगर पीएम मोदी चीन की ओर से प्रकाशित उस नक्शे से आहत हैं जिसमें अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख की जमीन भारत की दिखाई गई है और उस पर चर्चा करना चाहते हैं तो हम इसका स्वागत करते हैं. मणिपुर और चीन की घुसपैठ पर एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. फिर चर्चा होगी. अगर वह इन पर चर्चा करने जा रहे हैं तो मैं पीएम मोदी का आभारी हूं."
#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "PM Modi has called a Special Session of Parliament. No one knows why this session is called. In Maharashtra, we have Ganesh Utsav so we can't go...We have heard that PM Modi wants to have a discussion on China invading Ladakh. If PM… pic.twitter.com/4gct2X9iS2
— ANI (@ANI) September 3, 2023
राहुल गांधी ने कही थी लद्दाख में चीन के घुसने की बात
हाल ही में राहुल गांधी लद्दाख गए थे, पार्टी ने इसे भारत जोड़ो यात्रा के एक्टेंडेड वर्जन बताया था. मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा था कि यहां पर तो सब लोग कह रहे हैं कि चीन की सेना घुसी है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि यहां कोई नहीं आया है जो कि सच नहीं है. आप यहां किसा से भी पूछ लीजिए, वो यही कहेगा.'
उन्होंने लद्दाख आने की वजह बताते हुए कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के समय हम यहां आना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों के कारण हम यहां नहीं आ पाए.
ये भी पढ़ें: