Parliament Special Session Live: संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) आज सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो गया है. इस सत्र को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इन्ही कयासों के बीच महिला आरक्षण बिल की चर्चा भी तेज हो गई है. हालांकि इस सत्र का एजेंडा क्या है अभी तक साफ नहीं हो पाया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के कई घटक दल इसकी वकालत कर रहे हैं. यहां तक की राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से इस बिल को लेकर आवाज उठी है.


कांग्रेस लगातार इस बिल को पारित करने की मांग कर रही है और पिछले दिनों हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में बिल को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया. सीडब्ल्यूसी ने मांग की है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक पारित होना चाहिए.


इसके अलावा पिछले दिनों हुई आरएसएस की समन्वय समिति की बैठक में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे. इसके बाद इस चर्चा को और बल मिल जाता है कि संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पारित हो सकता है.


किस पार्टी में सबसे ज्यादा महिला सांसद


साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 78 महिला सांसद चुनकर संसद पहुंची थीं. जबकि 25 महिला सांसद राज्यसभा में हैं. इस तरह से संसद में कुल महिला सदस्यों की संख्या 103 है. ये अब तक की महिला सांसदों की सर्वाधिक भागीदारी है जो 14 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं, 9वीं लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या सिर्फ 28 थी. Sansad.in के मुताबिक 17वीं लोकसभा में सबसे ज्यादा 42 महिला सांसद बीजेपी की हैं. इसके अलावा कांग्रेस की टिकट पर सिर्फ एक महिला सांसद संसद भवन पहुंची जो सोनिया गांधी हैं.


महिला सांसदों को सदन में प्रतिशत के रूप में देखें तो लोकसभा में 14.36% और राज्यसभा में 10% से अधिक महिला सदस्य हो गई हैं. लोकसभा में 1951 से 2019 तक लगातार महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है.


ये भी पढ़ें: Parliament Special Session: आप मुझे बड़ी सजा देते हैं... आज आप भटके हुए हैं.... तो आप इस कुर्सी पर बैठ जाइए... खरगे-धनखड़ की बहस में कूदे जयराम रमेश