संसद धक्का-मुक्की केस में आज बड़े एक्शन की तैयारी में दिल्ली पुलिस, आज घटनास्थल का करेगी दौरा
Delhi Police News: 19 दिसंबर 2024 को संसद परिसर में मकर द्वार के पास विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की हुई थी. इसमें बीजेपी के दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) गिरकर चोटिल हो गए थे.
Parliament Stampede Case Latest News: संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की के बाद दो सांसदों के घायल होने के मामले में अहम जानकारी सामने आई है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम आज (24 दिसंबर 2024) संसद परिसर में घटनास्थल का दौरा कर सकती है.
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम संसद सचिवालय से मंजूरी का इंतजार कर रही है और जैसे ही उसे मंजूरी मिलेगी, वो क्राइम सीन का दौरा करके सीसीटीवी फुटेज देखेगी. टीम दोनों घायल सांसदों के बयान दर्ज करने के बाद सीन रीक्रिएट करेगी. इसके अलावा जांच में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को पुलिस नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.
लोकसभा स्पीकर से मांगी है इजाजत
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने संसद के मकर द्वार के पास हुई धक्का-मुक्की केस की जांच को आगे बढ़ाते हुए परिसर के सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा करने की कोशिश रविवार (23 दिसंबर 2024) से ही शुरू कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसको लेकर इजाजत मांगी थी.
राहुल गांधी पर क्यों हुई है एफआईआर
बता दें कि 19 दिसंबर 2024 को संसद परिसर में मकर द्वार के पास विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की हुई थी. इसमें बीजेपी के दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) गिरकर चोटिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इन दोनों सांसदों को राहुल गांधी ने धक्का देकर गिराया है. 19 दिसंबर की शाम को इस मामले में बीजेपी की ओर से सांसद हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत सौंपी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) को हटाकर बाकी सभी धाराएं जोड़ते हुए केस दर्ज किया जो जो शिकायत में दी गई थीं. फिलहाल इन दोनों सांसदों का नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
मोहन भागवत के बयान पर भड़के जयराम रमेश, बोले- 'RSS के इशारे पर ही हो रहा मंदिर-मस्जिद'