संसद धक्का-मुक्की केस में आई बड़ी खबर, CCTV फुटेज के लिए दिल्ली पुलिस ने मांगी स्पीकर से इजाजत, री-क्रिएट करेगी सीन
Delhi Police Investigation on Parliament Stampede: बताया जा रहा है कि पुलिस घायल सांसदों का बयान लेने और फुटेज मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट कर सकती है.
Parliament Stampede Case Latest News: संसद के मकर द्वार के पास धक्का-मुक्की को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए संसद परिसर की सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करेगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसको लेकर इजाजत मांगी है.
दिल्ली पुलिस घटना स्थल पर सीन भी रीक्रिएट कर सकती है. इसके अलावा जांच में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को पुलिस नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस घायल सांसदों का बयान लेने और फुटेज मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट कर सकती है.
राहुल गांधी पर क्यों हुई है एफआईआर
बता दें कि 19 दिसंबर 2024 को संसद में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की हुई थी. इसमें बीजेपी के दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) गिरकर चोटिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इन दोनों सांसदों को राहुल गांधी ने धक्का देकर गिराया. 19 दिसंबर की शाम को इस मामले में बीजेपी की ओर से सांसद हेमंग जोशी, अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत सौंपी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) को हटाकर बाकी सभी धाराएं जोड़ते हुए केस दर्ज किया जो जो शिकायत में दी गई थीं.
क्यों हुआ था इतना हंगामा
दरअसल, राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर पर एक टिप्पणी की थी. इसे लेकर विपक्ष काफी हमलावर हुआ था. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने इस बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में काफी हंगामा किया था. विपक्ष का कहना था कि अमित शाह माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें. इसे लेकर लगातार दूसरे दिन विपक्ष संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहा था. उस दिन बीजेपी सांसद भी कांग्रेस के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे. उसी दौरान धक्का-मुक्की हुई और बीजेपी के दो सांसद गिरकर घायल हो गए.
ये भी पढ़ें
क्या है खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स, जिसके 3 आतंकियों को ढेर कर पंजाब का यूपी में लिया गया बदला!