Parliament Budget Session Live: अडानी को लेकर हंगामे के मूड में था विपक्ष, तकरार से पहले ही संसद के दोनों सदन स्थगित
Parliament Budget Session Live : संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज कल पेश किए गये बजट पर चर्चा होगी. इस चर्चा से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.
LIVE

Background
सदन स्थगित होने पर आई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस को निलंबित कर दिया है, जिससे करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ गई है.
अडानी पर हंगामे के बीच स्थगित हुई सदन के दोनों सदनों की कार्यवाही
राज्यसभा में विपक्ष के तमाम सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिये नोटिस दिया था, लेकिन राज्यसभा के सभापति ने नोटिस नियमों के हिसाब से नहीं होने का हवाला देते हुए नोटिस ठुकरा दिया. जिस पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया. इसलिए दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
संसद पहुंचे पीएम मोदी, सरकार की रणनीति पर मंत्रियों संग कर रहे हैं चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. यहां पर वह सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, किरेन रिजिजू के साथ बैठक कर रहे हैं.
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की विपक्ष से अपील
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि विपक्ष किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता है. उन्होंने कहा कि मेरी विपक्ष से अपील है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंध में रचनात्मक सुझाव भेजे जाएं. उन्होंने कहा कि मैं सदन को सुचारू रूप से चलाने देने की अपील करता हूं.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी स्टॉक क्रैश का मुद्दा उठाएंगे : शिवसेना नेता संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद के दोनों सदनों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी स्टॉक क्रैश का मुद्दा उठाएंगी. इसको लेकर आज सुबह से ही कांग्रेस, शिवसेना समेत कई विपक्षी सांसदों ने स्थगन नोटिस दिया हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

