Parliament Winter Session 2022: संसद का शीतकाली सत्र बुधवार (7 दिसंबर) से शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष गंभीर दिख रहा है. बीते दिन जहां कांग्रेस ने विपक्ष दलों के साथ मिलकर बैठक की थी वहीं आज पार्टी की संसदीय दल कार्यालय में बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं.
कांग्रेस शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी रणनीति पर चर्चा करेगी साथ ही किन मुद्दों पर सरकार को घेरना है इस पर सभी सांसद बातचीत कर सकते हैं. ये बैठक सुबह 10.15 बजे शुरू होगी. वहीं, बधुवार को कांग्रेस ने सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बैठक में आप, तृणमूल, द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), नेशनल कांफ्रेंस और आरएसपी के सांसद शामिल हुए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा...
इस बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक ट्टीट कर कहा, 'संसद लोकतांत्रिक विचार-विमर्श का घर है. हम समान विचारधारा वाले दल हमारे लोगों के लिए प्रासंगिक सभी मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे. आपने कहा कि विपक्ष को भाग लेने का अधिक मौका मिल रहा है इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि सरकार अपनी बात चलाएगी'
17 कार्य दिवस होंगे...
29 दिसंबर तक चलेगा जिसमें कुल 17 कार्य दिवस होंगे. पहले दिन अंतर-सत्र अवधि के दौरान दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि दी. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को भी याद किया गया जिनका निधन अक्टूबर में हुआ था. पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण देते हुए कहा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तारीफ करते हुए कहा कि वो किसान पुत्र हैं, उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है. इस प्रकार, वह जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं. उनके मार्गदर्शन में राज्यसभा अपनी विरासत को न केवल आगे बढ़ाएगी बल्कि नई ऊंचाई भी देगी.
यह भी पढ़ें.