Parliament Winter Session: तय समय से पहले खत्म हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे को ठहराया जिम्मेदार
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को ही खत्म हो गया है. कांग्रेस ने समय से पहले सत्र खत्म किए जाने को लेकर सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है.
![Parliament Winter Session: तय समय से पहले खत्म हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे को ठहराया जिम्मेदार parliament winter session 2022 end today opposition blame government for ending winter session early ann Parliament Winter Session: तय समय से पहले खत्म हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे को ठहराया जिम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/f818e05f3b0365abdc46dba01be1db111671793984826449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Winter Session 2022: संसद का शीतकालीन सत्र आज (23 दिसंबर) ही खत्म हो गया. लोकसभा में सत्र के दौरान जहां 97 फीसदी कामकाज हुआ, वहीं राज्यसभा में 103 फीसदी काम हुआ. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने सत्र जल्दी खत्म होने को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को रोकने की साजिश करार दिया.
शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर को खत्म होना था, लेकिन सरकार का कहना है कि दोनों सदनों की बिजनेस एडवािजरी कमेटी (BAC) की बैठक में सर्वसम्मति से सत्र जल्दी खत्म करने का फैसला किया गया. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के मुताबिक सभी पार्टियों ने क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सत्र जल्दी खत्म करने की मांग की.
BAC की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कहा कि BAC की बैठक में सर्वसम्मति से फैसला हुआ. बिरला ने कहा कि BAC में सभी पार्टियों के सांसद सदस्य के तौर पर शामिल होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने सत्र पहले खत्म किए जाने को लेकर सरकार पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है. पार्टी ने सत्र पहले खत्म करने को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ दिया. पार्टी के मीडिया प्रभारी और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सरकार संसद सत्र खत्म करने के बहाने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है.
31 जनवरी से बजट सत्र शुरू होने की है संभावना
सत्र के दौरान दोनों सदनों से 9 बिल पारित किए गए, जबकि 9 नए बिल भी पेश किए गए. नए बिलों में से मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी संशोधन बिल और जन विश्वास बिल संसद की संयुक्त समिति के पास भेज दिए गए. संसद का अगला सत्र बजट सत्र होगा जिसके 31 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. अगला सत्र भी संसद की पुरानी बिल्डिंग में होगा या नई बिल्डिंग में, इसको लेकर न तो सरकार और न ही लोकसभा अध्यक्ष ने कुछ साफ-साफ कहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जैसे ही नई बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगी, संसद की कार्यवाही उसमें चलने लगेगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)