Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव प्रक्रिया में सुधार समेत 16 बिल पेश कर सकती है सरकार
संसद का शीत सत्र सात दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र को मद्देनजर रखते हुए सरकार इस बार 16 विधेयकों को पेश करने जा रही है. इन विधेयकों में चुनावी प्रक्रिया और वन संरक्षण जैसे कई विधेयक भी शामिल हैं.
Parliament Winter Session 2022: सात दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में सरकार इस बार विभिन्न मुद्दों से जुड़े 16 नये विधेयक पेश (Bill introduce) करने जा रही है. इन विधेयकों में बहु-राज्यीय सहकारी समितियों में जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया (Electoral Process) में सुधार से संबंधित विधेयक शामिल हैं.
सरकार की योजना है कि सात दिसंबर से शुरू हो रहे इस सत्र में इन विधेयकों को पास करा लिया जाये. संसद के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय दंत चिकत्सा आयोग का विधेयक भी पेश किये जाने की संभावना है. इस विधेयक में राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग की स्थापना और दंत चिकित्सक कानून 1948 को भी निरस्त करने का प्रस्ताव है.
किन विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है सरकार?
इन विधेयकों में राष्ट्रीय नर्सिंग आयोग संबंधी विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें राष्ट्रीय नर्सिंग आयोग (एनएनएमसी) स्थापित करने और भारतीय नर्सिंग परिषद कानून 1947 को निरस्त करने का प्रस्ताव भी दिया गया है.
गुरुवार को जारी किये गये लोकसभा के बुलेटिन के अनुसार बहु-राज्यीय सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022 को सहकारी समितियों में शासन को मजबूत करने, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार के उद्देश्य से पेश किया जा रहा है.
वन संरक्षण विधेयक भी किया जाएगा पेश
लोकसभा सत्र (Parliament Session) के दौरान छावनी विधेयक (Cantonment Bill), 2022 एक और मसौदा कानून है जिसे पेश किए जाने की संभावना है. इस विधेयक के उद्देश्यों में छावनियों में ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है. इस दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची में पुराना अनुदान (विनियमन) विधेयक, वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, तटीय जलकृषि प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक आदि भी शामिल हैं.