संसद में शायराना हुए मल्लिकार्जुन खरगे, सभापति धनखड़ को सुनाया शेर, बोले- 'मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब, मेरा वक़्त भी...'
Parliament Winter Session: आज राज्यसभा के सभापति के तौर पर जगदीप धनखड़ का भी पहला दिन है. यही कारण है कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर आज धनखड़ का सभी लोग स्वागत कर रहे हैं.
Parliament Winter Session 2022: अक्सर हम देखते हैं कि संसद में बड़े-बड़े नेता भी शायर बन जाते हैं. संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Parliament) आज (7 दिसंबर) से शरू हो गया है. इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) काफी शायराना अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को शेर सुनाते हुए कहा, "मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब मेरा वक़्त भी बदलेगा मेरी राय भी बदलेगी".
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राज्यसभा के संरक्षक के रूप में जगदीप धनखड़ की भूमिका बाकी भूमिकाओं से काफी बड़ी है. वह जिस आसन पर बैठे हैं उसपर कई गणमान्य लोग बैठ चुके हैं. वह भूमि पुत्र हैं, संसदीय परंपराओं को बखूबी समझते हैं. राजस्थान विधानसभा और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल रहे हैं. पढ़ने-लिखने उनकी रूची है, उनकी रूपरेखा बेहद बड़ी है.
सभापति के रूप में पहला दिन
आज राज्यसभा के सभापति के तौर पर जगदीप धनखड़ का भी पहला दिव है. यही कारण है कि राज्यसभा के सभापति के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज सभी लोग स्वागत कर रहे हैं. राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया था.
PM मोदी ने भी की सराहना
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तारीफ कर उन्हें शुभकामनाएं दी. कहा कि उपराष्ट्रपति किसान पुत्र हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है. इस प्रकार, वह जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: