Parliament Winter Session 2022: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) पर आंकड़ों का हवाला देते हुए आर्थिक प्रगति (Economic Progress) के सरकार के दावों के लेकर हमला बोला है. महुआ मोइत्रा ने सरकार को निशाने पर लेते हुए मंगलवार (13 दिसंबर) को कहा कि फरवरी में सरकार ने लोगों को विश्वास दिलाया था कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छा कर रही है और सभी को गैस सिलेंडर, आवास और बिजली जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन उन्होंने जनता से झूठ बोला है.
महुआ मोइत्रा ने सरकारी दावों को झूठा करार देते हुए कहा कि आठ महीने बाद अब दिसंबर में सच्चाई लंगड़ाती हुई नजर आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा है कि उसे बजट अनुमान के अलावा 3.26 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि की जरूरत होगी.
मोदी सरकार पर जमकर बरसीं
महुआ मोइत्रा ने 2022-23 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों पर लोकसभा में होने वाली बहस में मोदी सरकार पर भारत के विकास के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण करने की अपील की.
महुआ मोइत्रा ने पूछा- कौन है पप्पू?
महुआ मोइत्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अक्षमता के बारे में बात करने के लिए पप्पू शब्द का इस्तेमाल करती है, लेकिन सरकार के आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि पप्पू कौन है? इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की हिमाचल हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष चुनाव में अपना गृह राज्य ही नहीं बचा पाते हैं, अब पप्पू कौन है?
भारत की नागरिकता छोड़ने पर भी उठाया सवाल
टीएमसी सांसद ने अपने भाषण के दौरान भारत की नागरिकता छोड़ने वाले नागरिकों की बढ़ती संख्या पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2022 के बीच में भारत की नागरिकता को छोड़ने वाले भारतीयों की कुल संख्या बढ़कर 12.5 लाख से अधिक हो गई है.
ये भी पढ़ें-