Parliament Winter Session Live: लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2023
Winter Session 2023 Live: केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अपने जवाब में कहा कि मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंस की अवधारणा को सभी उच्च न्यायालयों के समक्ष उठाया गया है.
LIVE
Background
Parliament Winter Session 2023 Live: देश में दूर-दराज के इलाकों में वादियों की मदद के लिए मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा 25 उच्च न्यायालयों में से केवल दो में लागू होने के मद्देनजर एक संसदीय समिति ने सोमवार को सिफारिश की कि इसे शेष उच्च न्यायालयों में भी लागू किया जाए. अपनी पिछली रिपोर्ट में, कानून और कार्मिक पर संसदीय स्थायी समिति ने कहा था कि उसकी राय है कि न्यायपालिका को अधिवक्ताओं और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लाभ के लिए मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधाएं शुरू करने जैसे अभिनव उपायों पर भी विचार करना चाहिए.
केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अपने जवाब में कहा कि मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंस की अवधारणा को सभी उच्च न्यायालयों के समक्ष उठाया गया है. विभाग ने संसदीय समिति को बताया, ‘‘यह भी अनुरोध किया गया था कि तेलंगाना उच्च न्यायालय की मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा को एक मॉडल के रूप में देखा जा सकता है.’’ विभाग द्वारा समिति के साथ साझा किए गए विवरण के अनुसार, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालयों ने सिफारिश को लागू कर दिया है.
विभाग ने कहा कि कलकत्ता, गुवाहाटी, मणिपुर, राजस्थान और सिक्किम उच्च न्यायालयों में ‘‘काम प्रगति पर है.’’ इसने कहा कि यह प्रस्ताव अभी भी उच्च न्यायालय या इलाहाबाद, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और ओडिशा के उच्च न्यायालयों की समिति के समक्ष ‘‘विचाराधीन’’ है. समिति ने ‘वर्चुअल अदालतों के कामकाज और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालती कार्यवाही’ पर 103वीं रिपोर्ट पर उठाए गए कदमों के मद्देनजर अपनी 134वीं रिपोर्ट में कहा, ‘‘समिति ने पाया है कि अब तक केवल दो राज्यों ने इस सिफारिश को लागू किया है और मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा स्थापित की है. बाकी राज्यों के लिए या तो कार्यान्वयन का कार्य प्रगति पर है या प्रस्ताव पेश किया जा रहा है.’’
Winter Session 2023: लोकसभा में पेश किया गया केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023
लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया गया है.
Winter Session 2023: संसद पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे हैं. लोकसभा में इस समय जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक 2023 पेश किया गया है.
Winter Session 2023: लोकसभा में पेश किया गया जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक 2023
लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक 2023 पेश कर दिया गया है.
‘The Jammu and Kashmir Reorganisation (Second Amendment) Bill, 2023’ introduced in Lok Sabha. pic.twitter.com/7zImjTVsbg
— ANI (@ANI) December 12, 2023
फारुक अब्दुल्ला बोले- कश्मीर समस्या के लिए सरदार पटेल जिम्मेदार, नेहरू से नहीं हुई कोई गलती
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर समस्या को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता नेहरू के खिलाफ बीजेपी के मन में क्यों इतना जहर भरा हुआ है. जम्मू कश्मीर की समस्या के लिए जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं. वो तो अमेरिका में थे. सरदार पटेल ने यह फैसला लिया. कश्मीर समस्या के लिए सरदार पटेल जिम्मेवार हैं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी उस मंत्रीमंडल में थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.
Winter Session Live 2023: मनिकम टैगोर ने दिया लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने हाल की बाढ़ के कारण तमिलनाडु के कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेन्नई और चेंगलपट्टू जिलों में एमएसएमई उद्योगों को हुए भारी नुकसान पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.