Parliament Winter Session 2024: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने संभल हिंसा का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. उन्होंने इस घटना को जिले के सौहार्द को खत्म करने की सुनियोजित साजिश बताया. उन्होंने दावा किया कि संभल मस्जिद सर्वेक्षण और उसके बाद हुई हिंसा उत्तर प्रदेश उपचुनावों में विसंगतियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए की गई थी. इसके अलावा अखिलेश ने प्रशासन पर पक्षपाती रवैया अपनाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल होने का आरोप लगाया.
उन्होंने संभल घटना पर बोला की प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 के बाद इस तरह की बात उठाना सही नहीं. भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर इस तरह का माहौल बना रही है. इस देश में जब शांति होगी तब ही विकास होगा, तभी खुशहाली आएगी, तभी लोगों का जीवन बदलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी कभी शांति नहीं चाहती. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि समाजवादी पार्टी दंगा करना चाहती है और वह उपचुनाव में मिली हार को पचा नहीं रही है.
उत्तर प्रदेश को संविधान से नहीं चलने देना चाहते- अखिलेश
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ आवाज उठा रही है जो उत्तर प्रदेश को संविधान से नहीं चलने देना चाहते हैं. कानून से नहीं चलने देना चाहते हैं.एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे (एएमयू माइनॉरिटी स्टेटस) को लेकर अलीगढ़ में सियासत की जा रही है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि माइनॉरिटी स्टेटस को लेकर कोई सियासत नहीं है. जो लोग सियासत करना चाहते हैं वो शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं करना चाहते.भाजपा के 2027 की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई तैयारी नहीं है. इस बार जनता उनको हटाने जा रही है. जिस तरीके से उन्होंने कुंदरकी में, मीरापुर में या अन्य विधानसभाओं में वोट की लूट की है उसे जनता लोकतंत्र में कभी स्वीकार नहीं कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session 2024 Live: अखिलेश यादव ने उठाया संभल का मुद्दा, कहा-UP उपचुनाव की वजह से रची गई साजिश