Parliament Security Breach: भारत की संसद की सुरक्षा में हुई सेंध पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर हमला बोला है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेसियों को डूब मरना चाहिए जो वह इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं, बीजेपी ने कभी भी ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की है. 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, कांग्रेसियों डूब मरो, 11 अप्रैल 1974 में पिस्तौल के साथ घुसने वाले शख़्स की कहानी,भाजपा/जनसंघ या तत्कालीन विपक्ष ने इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया. लोकसभा अध्यक्ष का इस्तीफा नहीं मांगा? प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का तो जिक्र तक नहीं किया, क्योंकि संसद की सुरक्षा केवल लोकसभा सचिवालय का है.






संसद पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा कि झा एक व्यक्ति के साथ राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पुलिस थाने पहुंचा, जहां उसे विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘ललित झा कर्तव्य पथ थाने आया जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे विशेष प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया जो घटना की जांच कर रही है.’


पुलिस के अनुसार, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाना योजनाबद्ध तरीके से किया गया कृत्य था और इसे छह लोगों द्वारा अंजाम दिया गया, जिनमें से सभी अब पुलिस हिरासत में हैं. संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया.े


ये भी पढ़ें: संसद सुरक्षा में चूक: साथियों का जलाया फोन, जानिए मास्टरमाइंड ललित ने पूछताछ में क्या-क्या उगला