Parliament Winter Session 2024 Live: 'अक्साई चिन पाकिस्तान को देना चाहती थी कांग्रेस', लोकसभा में तेजस्वी सूर्या का आरोप
Sansad LIVE: लोकसभा की कार्यवाही आज (14 दिसंबर) को शुरू हो गा गई है. दिन लोकसभा में संविधान पर बहस के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी.
LIVE
Background
Sansad LIVE: लोकसभा की कार्यवाही आज (14 दिसंबर) को शुरू हो गा गई है. दिन लोकसभा में संविधान पर बहस के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर संविधान से ज़्यादा सत्ता को तरजीह देने का आरोप लगाया था.
इस बहस में प्रियंका गांधी का पहला भाषण भी देखने को मिला था. उन्होंने सरकार पर संविधान द्वारा दिए गए ‘सुरक्षा कवच’ को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. PM मोदी आज लोकसभा में बोल सकते हैं.
पेश हो सकते हैं दो विधेयक
सरकार “एक देश, एक चुनाव” से संबंधित दो विधेयक आगामी 16 दिसंबर को लोकसभा में पेश करेगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल निचले सदन में संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक पेश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की अवधारणा के क्रियान्वयन के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक को गत 12 दिसंबर को मंजूरी दी थी.
मंत्रिमंडल ने दो मसौदा कानूनों को मंजूरी दी है, जिसमें से एक संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से संबंधित है, जबकि दूसरा विधेयक विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव से जुड़ा है. संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत, जबकि दूसरे विधेयक के लिए सदन में सामान्य बहुमत की आवश्यकता होगी.हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के नेतृत्व वाली एक उच्चस्तरीय समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों के साथ-साथ चरणबद्ध तरीके से नगर निकाय और पंचायत चुनाव कराने का भी प्रस्ताव दिया था, लेकिन मंत्रिमंडल ने फिलहाल स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दे से दूरी रखने का निर्णय किया है.
अक्साई चिन देना चाहते थे पाकिस्तान को
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कच्चातिवु ही नहीं कांग्रेस ने अक्साई चिन के मामले में भी ऐसा ही किया था। हाल ही में पता चला है कि यूपीए सरकार सियाचिन को भी पाकिस्तान को देने के लिए तैयार थी। यह इस देश की क्षेत्रीय अखंडता के लिए उनकी प्रतिबद्धता है.
Parliament Winter Session 2024 Live: तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में कच्चातिवु मुद्दा उठाया
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "भारत और श्रीलंका के बीच देश के दक्षिणी भाग में पाक जलडमरूमध्य में एक बहुत ही रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप, जिसे कच्चातीवु कहा जाता है. इसे कांग्रेस पार्टी और डीएमके ने संविधान में उल्लिखित किसी भी उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना 1974 में श्रीलंका को दे दिया था." उन्होंने कहा, "जब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू से इस बारे में पूछा गया तो नेहरू ने कहा था, "मैं इस छोटे से द्वीप को कोई महत्व नहीं देता और मुझे इस पर अपना दावा छोड़ने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी."
Parliament Winter Session 2024 Live: 'एक साथ चुनाव होना जरूरी है'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक राष्ट्र-एक चुनाव पर कहा, "हमारी भी इच्छा यही रही है, मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान की सोच रही है कि एक साथ चुनाव होना जरूरी है... जब हर दूसरे-तीसरे महीने देश के किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं तो इससे देश पर आर्थिक बोझ तो पड़ता ही है, साथ ही जिस तरह से एक जगह से दूसरी जगह मशीनरी की तैनाती के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है, उसमें काफी समय बर्बाद होता है. जब आचार संहिता लगती है तो विकास कार्यों की गति रुक जाती है. व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी है कि एक साथ चुनाव हों... विपक्ष को प्रधानमंत्री मोदी के हर फैसले पर आपत्ति होती है. मैं चाहता हूं कि विपक्ष बताए कि उन्हें किन बिंदुओं पर आपत्ति है."
Parliament Winter Session 2024 Live: एक राष्ट्र-एक चुनाव पर अखिलेश यादव ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक राष्ट्र-एक चुनाव कहा, "अगर इतनी ही जल्दी है तो प्रधानमंत्री मोदी आज सदन में आ रहे हैं, सरकार भंग कर दें और पूरे देश का चुनाव हो जाए। अगर एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए इतनी ही जल्दी है तो इससे अच्छा और क्या समय मिलेगा जब हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं तब पूरे देश की सरकारें आज ही भंग कर दें और चुनाव करा दें."
Parliament Winter Session 2024 Live: महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसदों ने संविधान के 'अपमान' का विरोध किया
महाराष्ट्र के परभणी में संविधान की प्रतिकृति के साथ कथित तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.