Parliament Winter Session 2024 Live: लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, अडानी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. इस बार केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं.
अडानी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाजी के कारण इसे दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन हंगामा जारी रहा, जिसके कारण सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्य सभा की कार्यवाही भी पहले स्थगन के बाद शुरू होते ही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बुधवार को एक घंटे के स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा जारी रखा.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री की जांच के लिए कानूनों के मुद्दे को संसद की स्थायी समिति द्वारा उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में सख्त कानूनों की आवश्यकता है.
विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा कल (28 नवंबर) तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा में भी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और उनके कुछ अन्य सहयोगी दलों के सदस्यों ने अदाणी समूह से जुड़े मामले तथा उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मुद्दे को लेकर हंगामा किया, जिस वजह से सदन की बैठक शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित कर दी गई। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें अडानी मुद्दे पर चर्चा और मामले पर जेपीसी के गठन की मांग की गई है. बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है.
वहीं, लोकसभा की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो पाई. अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. इसके बाद सदन को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि गौतम अडानी और उनके भतीजे समेत 8 लोगों पर अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में अमेरिकी कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.
सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो चुके हैं। उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे। जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इसमें मेरा भी 54 साल का योगदान है, इस व्झ्स इ आप मुझे ये ना कहें. उनकी इस बात पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा था, "मैं आप को इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा कह रहे हैं. इससे मुझे दुःख पहुंचा है." इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. दोनों सदनों में अडानी मामले और यूपी के संभल में हुए दंगे पर हंगामे के आसार हैं. वहीं, सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई थी.
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी. इसके बाद कुछ देर के लिए ही लोकसभा और राज्यसभा सत्र शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया था.
इससे पहले 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ थी. इस दौरान विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान को देश का सबसे पवित्र ग्रंथ बताते हुए कहा था कि राष्ट्र ने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है.
'हमारा संविधान, हमारे लोकतांत्रिक गणतंत्र की सुदृढ़ आधारशिला'
संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा था, "हमारा संविधान, हमारे लोकतांत्रिक गणतंत्र की सुदृढ़ आधारशिला है. हमारा संविधान, हमारे सामूहिक और व्यक्तिगत स्वाभिमान को सुनिश्चित करता है." उन्होंने कहा, "बदलते समय की मांग के अनुसार नए विचारों को अपनाने की व्यवस्था हमारे दूरदर्शी संविधान निर्माताओं ने बनाई थी. हमने संविधान के माध्यम से सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अनेक बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया है."
उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और संविधान के रचनाकार डॉ बाबासाहब भीमराव आंबेडकर के योगदान का भी उल्लेख किया. राष्ट्रपति ने कहा, "बाबासाहब आंबेडकर की प्रगतिशील और समावेशी सोच की छाप हमारे संविधान पर अंकित है. संविधान सभा में बाबासाहब के ऐतिहासिक संबोधनों से यह तथ्य स्पष्ट होता है कि भारत, लोकतंत्र की जननी है."
पेश किए जाएंगे 16 विधेयक
केंद्र सरकार सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को संसद से पारित कराने का प्रयास करेगी. इसमें वक्फ बिल समेत 16 विधेयक शामिल हैं. इस बार बैंकिंग नियम (संशोधन) विधेयक और रेलवे (संशोधन) विधेयक भी पेश किए जाएंगे. इन्हें भी पिछली बार सत्र में पेश किया गया था, लेकिन वे पारित नहीं हो पाए थे.
वहीं, राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक पेश किया जाएगा जिसे मानसून सत्र में लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है. वक्फ बिल पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. ऐसे में संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहना तय माना जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -