संसद में संभल पर रार! अखिलेश यादव और गिरिराज सिंह में फिर आर-पार, बीच में पीयूष गोयल भी बरसे
Sambhal Violence Latest News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद में कहा कि बीजेपी ने सुनियोजित तरीके से संभल की घटना कराई है. उनके आरोपों को सुनकर गिरिराज सिंह बीच में टोकते हुए अखिलेश से बहस करने लगे.
Akhilesh Yadav on Sambhal Violence: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार (3 दिसंबर 2024) को सदन में संभल मामले को लेकर काफी गहमगहमी देखने को मिली. सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आपस में भिड़ गिए.
दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि यह सोची समझी साजिश है. उन्होंने संभल हिंसा लेकर सदन में बीजेपी पर हमला किया. इसके अलावा सपा प्रमुख ने यूपी उपचुनाव में तारीखों के बदलाव को लेकर भी सवाल उठाए. अखिलेश यादव बोल ही रहे थे कि बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह अपनी सीट से खड़े होकर अखिलेश को काउंटर करने लगे.
संभल मुद्दे पर क्या कहा अखिलेश यादव ने
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल को लेकर कहा कि वहां जो कुछ हुआ, वह सोची-समझी साजिश है. सब कुछ सुनियोजित था. बीजेपी ने वहां भाईचारे को गोली मारने का काम किया है. बीजेपी और उनके सहयोगी, समर्थक, शुभचिंतक जो हर जगह खुदाई की बात कर रहे हैं, उससे हमारे देश का सौहार्द, भाईचारा, देश की गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगा.
गिरिराज के साथ पीयूष गोयल ने भी संभाला मोर्चा
अखिलेश यादव के आरोपों पर गिरिराज सिंह ने बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभाला और वह अपनी सीट से उठकर बोलने लगे. उन्होंने अखिलेश यादव की बात पर नाराजगी जताई. गिरिराज सिंह को अकेले देख उनके पीछे से पीयूष गोयल भी आ गए. हालांकि, हंगामे के बीच भी अखिलेश यादव बोलते नजर आए.
लोकसभा स्पीकर ने गिरिराज सिंह को कराया शांत
दोनों पक्षों के बीच तकरार बढ़ते देख लोकसभा स्पीकर ने भी सत्ता पक्ष के सांसद से अपनी सीट पर बैठने को कहा. कुछ देर बार गिरिराज सिंह अपनी सीट पर बैठ गए. इसके कुछ देर बाद अखिलेश के बयान को लेकर पीयूष गोयल भी आक्रोशित दिखाई दिए. इसके बाद गिरिराज सिंह और पीयूष गोयल दोनों ने अपनी सीट पर खड़े होकर अखिलेश के बयान पर नाराजगी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें