BJP MP Aparajita Sarangi Gifted 1984 Bag to Priyanka Gandhi: ओडिशा से बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को कांग्रेस एमपी प्रियंका गांधी वाड्रा को एक बैग गिफ्ट किया. इस बैग पर '1984' लिखा हुआ था. लाल रंग का यह बैग इस तरह डिजाइन किया गया था जिससे लग रहा था कि यह खून से रंगा हुआ हो.


सारंगी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मौजूदा पीढ़ी को पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने पिछले 50 साल में क्या किया. प्रियंका गांधी को बैग गिफ्ट करने के अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए अपराजिता सारंगी ने कहा, "माननीय सांसद को बैग बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उन्हें एक बैग भेंट किया. पहले तो वह झिझकीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया."


अलग-अलग तरह के बैग लाने की वजह से चर्चा में रहीं थीं प्रियंका


बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रियंका गांधी संसद में खास तरह के बैग लाने को लेकर सुर्खियों में रही थीं. पिछले दिनों ही वह "फिलिस्तीन" लिखा हुआ एक बैग लेकर संसद परिसर में पहुंची थीं. इसके अगले दिन वह बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के खिलाफ संदेश वाला एक बैग लेकर पहुंची थीं.




1984 में क्या हुआ था?


तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख बॉडीगार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसका बदला लेने के लिए एक भीड़ ने उत्तरी दिल्ली के पुल बंगश गुरुद्वारे पर हमला किया था. कांग्रेस के दिग्गज नेता जगदीश टाइटलर पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा था. दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जिक्र किया था कि हथियारों से लैस भीड़ 1 नवंबर, 1984 को सिखों को मारने और उनकी संपत्ति को नष्ट करने के इरादे से गुरुद्वारे में जुटी थी. इसके बाद यह दंगा और भड़क गया था. इसमें कई सिखों की जान गई थी. इस मामले में जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह को सजा मिल चुकी है.


ये भी पढ़ें


भर्तृहरि महताब होंगे 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर गठित जेपीसी के चेयरमैन, सामने आया नाम