Priyanka Gandhi with Palestine Support Bag: वायनाड से सांसद और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक तरफ जहां सोमवार को बांग्लादेश के मुद्दे पर दिए अपने भाषण की वजह से चर्चा में रहीं, तो दूसरी तरफ उनके बैग ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, प्रियंका गांधी ने सोमवार को संसद में एक बैग लेकर पहुंची, जिस पर Palestine लिखा हुआ था. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.


प्रियंका गांधी जो बैग लेकर संसद पहुंची थीं, उस पर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता के प्रतीक चिह्न भी बने थे, जिसमें तरबूज भी शामिल था - जो इस क्षेत्र में प्रतिरोध का एक लंबे समय से मान्यता प्राप्त प्रतीक है. बता दें कि प्रियंका गांधी लंबे समय से फिलिस्तीन का समर्थन कर रहीं हैं और उन्होंने गाजा में संघर्ष के प्रति अपना विरोध कई बार मजबूती से जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने संसद परिसर में बैग लेकर घूमती प्रियंका गांधी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया.


पिछले दिनों प्रियंका ने की थी फिलिस्तीनी दूतावास के प्रभारी से मुलाकात


प्रियंका गांधी के बैग की यह तस्वीर ऐसे समय में आई है जब कुछ दिनों पहले ही गांधी को फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर के साथ बैठक के दौरान काले और सफेद रंग का केफ़ियेह (फिलिस्तीन का पारंपरिक हेडस्कार्फ़) पहने देखा गया था. दिल्ली स्थित उनके घर पर आयोजित इस बैठक में जाजर ने केरल के वायनाड से चुनाव जीतने पर गांधी को बधाई दी थी. चर्चा के दौरान, फिलिस्तीनी राजनयिक ने कांग्रेस नेता से कहा कि भारत को गाजा में युद्ध विराम की वकालत करने और युद्धग्रस्त पट्टी के पुनर्निर्माण में सहायता करने में भूमिका निभाने की जरूरत है.


कई बार कर चुकी हैं इजरायल की कार्रवाई की आलोचना


मालूम हो कि प्रियंका गांधी गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों की कई बार आलोचना कर चुकी हैं. पिछले साल अक्टूबर में, उन्होंने गाजा में सैन्य अभियानों के दौरान इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कार्रवाइयों की निंदा करते हुए दुनिया भर के देशों से इसकी निंदा करने का आग्रह किया था.


ये भी पढ़ें


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर पहली बार बोलीं प्रियंका गांधी, मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी मांग