Parliament Winter Session: सोमवार (9 दिसंबर 2024) से शीतकालीन सत्र का तीसरा हफ्ता शुरू होगा. इस दौरान संसद में एक बार फिर हंगामें के आसार हैं. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और संबित पात्रा की टिप्पणियों को लेकर लोकसभा में कांग्रेस हमलावर रह सकती है. पिछले हफ्ते के आखिरी दो दिन इसी मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई थी.


बीजेपी के इन दोनों सांसदों के खिलाफ कांग्रेस ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. कांग्रेस माफी की मांग कर रही है, जबकि बीजेपी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस को जॉर्ज सोरोस से कनेक्शन का आरोप लगाकर घेर रही है. बीते दिनों की तरह सत्र शुरू होने से पहले सुबह कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी सांसद अदाणी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर सकते हैं.


बीजेपी ने भी अपने इरादे साफ किए


बीजेपी ने सत्र को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि अभी तक उनकी बात पूरी नहीं हो सकी है. वह OCCRP पर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस उनकी बात पूरी नहीं होने दे रही है और न ही कांग्रेस उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रही है.


निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा, "कल अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों का बयान मैंने बारम्बार पढ़ा. उन्होंने यह माना कि OCCRP को अमेरिकी सरकार पैसा देती है, सोरोस का फाउंडेशन तो पैसा देता ही है. OCCRP ,सोरोस का काम भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करना है, मोदी सरकार को बदनाम करना है, विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर. कल के बयान के बाद तो मेरे 10 प्रश्न जो लोकसभा में मुझे पूछना है राहुल गांधी जी से उसे पूछना ही पड़ेगा. मेरी आवाज़ संसद में दबाने की कोशिश विपक्ष कर रहा है. लोकसभा का नियम 357 मुझे प्रश्न पूछने का अधिकार देता है. कल का इंतज़ार"






सदन में हंगामे की संभावना


पक्ष और विपक्ष के तेवर देखकर यह कहा जा सकता है कि कल भी सदन में हंगामा तय है. दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें:


'किसानों से खाली करवाएं सड़कों पर किया गया अतिक्रमण', सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका