Jyotiraditya Scindia On Kalyan Banerjee: लोकसभा में बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर की गई टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अगर ये मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे तो मुझसे भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


सिंधिया ने कहा, ‘‘हम इस सदन में शुद्ध हृदय से देश के विकास की भावना के साथ आते हैं. हम यहां आत्म-सम्मान की भावना से भी आते हैं और अगर कोई भी आत्म-सम्मान पर निजी हमले करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप हमारी नीतियों, हमारे विचारों पर हमला कीजिए लेकिन निजी हमला करने पर जवाब के लिए तैयार रहिए.’’ मंत्री ने कहा कि बनर्जी ने माफी मांगी है, लेकिन ‘‘उन्होंने मेरे खिलाफ निजी टिप्पणी की और भारत की महिलाओं के खिलाफ जो शब्द बोले, उसके कारण मुझे उनकी माफी स्वीकार नहीं.’’


जानें क्या है मामला?


दरअसल, कल्याण बनर्जी ने सदन में ‘आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024’ पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल की सरकार को मदद नहीं करने का आरोप लगाया और जब केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने उनकी बात का विरोध किया तो दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.


बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ कोई टिप्पणी की और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तृणमूल कांग्रेस सदस्य के कुछ शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया. तृणमूल कांग्रेस और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच तकरार के कारण पहले सदन की कार्यवाही चार बजकर 10 मिनट पर आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी.


क्या कहा था कल्याण बनर्जी ने?


टीएमसी सांसद ने कहा, “तुम्हें लगता है कि तुम सुंदर हो इसलिए तुम कुछ भी बोलोगे? तुम शाही परिवार की वजह से खुद को राजा मानते हो? तुम सुंदर हो, और एक लेडी किलर हो.” कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए सिंधिया से माफी मांगी, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अपने खिलाफ निजी हमले और भारत की महिलाओं के खिलाफ बयान पर विपक्षी सांसद की माफी स्वीकार नहीं कर रहे.


ये भी पढ़ें: विपक्ष के 'अविश्वास' से जाएगी धनखड़ की कुर्सी, क्या है राज्यसभा का नंबर गेम?