Parliament Winter Session Live: डीएमके सांसद के 'गोमूत्र' वाले बयान पर सदन में हंगामा, सेंथिल कुमार ने मांगी माफी
Parliament Winter Session Live: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीते दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा में पेश किया जिस पर आज चर्चा होनी है.
लोकसभा में डीएमके के सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी के राज्यों के खिलाफ टिप्पणी पर कहा, "अनजाने में बयान दिया. अगर इससे भावनाएं आहत होती हैं, तो मैं इसे वापस लेता हूं."
तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी संसद पहुंचे. उम्मीद है कि मल्काजगिरी से कांग्रेस सांसद कल हैदराबाद में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले संसद सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
कल संसद में डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की 'गौमूत्र' टिप्पणी (अब हटा दी गई) पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "उन्होंने सदन में की गई टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी. इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां उनके साथ खड़ी थीं. क्या ये पार्टियां देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं? इस देश को कोई बांट नहीं सकता. भारत के कुछ सदस्य जो देश को उत्तर और दक्षिण में विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपनी साजिश में असफल होंगे."
संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते लोकभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे.
संसद में डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की 'गौमूत्र' टिप्पणी (जिसे अब हटा दिया गया है) पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं राहुल गांधी और स्टालिन पिता-पुत्र जोड़ी (एमके स्टालिन और उदयनिधि स्टालिन) दोनों को बताना चाहूंगा कि 'गंगा' और 'गौ' भारत में सनातन की पहचान हैं. 'गौमाता' भारत में सनातन की पहचान है. सनातन का उपहास करना और उसे ख़त्म करने का प्रयास करना बंद करो...अन्यथा तुम स्वयं खत्म हो जाओगे.”
कल संसद में डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार की 'गौमूत्र' टिप्पणी (जिसे अब हटा दिया गया है) पर बीजेपी सांसद साधवी निरंजन ज्योति ने कहा, ''वे भूल गए हैं कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार थी. कर्नाटक में सबसे ज्यादा सांसद बीजेपी से हैं. तेलंगाना से हमारे 3 सांसद हैं, 8 विधायक चुने गए हैं. उन्हें भारत को बांटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सोनिया गांधी इस मामले पर स्पष्टीकरण देंगी.''
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के लिए संसद पहुंचीं.
बैकग्राउंड
Parliament Session Live: सोमवार (04 दिसंबर) को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार (06 दिसंबर) को तीसरा दिन है. लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा होगी. मंगलवार (05 दिसंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस विधेयक को संसद में पेश किया किया था. उधर, विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है.
विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार की ओर से लाए जाने वाले विधेयकों, महंगाई, बेरोजगारी और जनहित के अन्य मुद्दों पर आगे की रणनीति को लेकर मंगलवार को चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु्न खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में, खरगे के अलावा लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, द्रमुक के नेता तिरुची शिवा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और समाजवादी पार्टी के एसटी हसन तथा कुछ अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए थे.
संसद सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले रविवार को चार राज्यों के चुनाव नतीजे आए हैं जो विपक्ष के लिहाज से निराशाजनक रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली है तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की. कांग्रेस ने सोमवार को कहा था कि वह संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में तीन आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए विधेयकों, निर्वाचन आयुक्त विधेयक तथा तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के कदम का विरोध करेगी.
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा था कि इस सत्र में देश की आर्थिक स्थिति और सीमा पर हालात पर चर्चा होनी चाहिए. रक्षा मंत्री और लोकसभा में उप नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गत शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले आचार समिति की रिपोर्ट पर लोकसभा में चर्चा कराने की मांग की थी.
[पीटीआई के इनपुट के साथ]
विपक्षी नेताओं ने बैठक में, पुराने आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी में नाम, मंहगाई, जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ और मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -