Parliament Winter Session Live: बिखर रहा है इंडिया गठबंधन, टीएमसी सांसद का बड़ा हमला, कहा- ‘बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती संसद चले’
Parliament Winter Session Live: बुधवार को भी जेपी नड्डा ने राज्यसभा में सोरोस-कांग्रेस के बीच संबंध का जिक्र किया, इस पर खूब हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित की गई थी.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालनी सत्र का आज (12 दिसंबर 2024) 14वां दिन है. इससे पहले सत्र के 13वां दिन भी राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.
दरअसल, बुधवार को दोपहर 12 बजे (पहले स्थगन के बाद) राज्यसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच सीधे संबंधों का मुद्दा उठाया औऱ चर्चा की मांग की. इसके बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.
वहीं, दूसरी ओर लोकसभा में सदन की कार्यवाही आराम से चली. सदन में बुधवार को रेलवे (संशोधन) विधेयक पारित किया गया. प्रश्नकाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए.
छाया रहा जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के संबंधों का मुद्दा
वहीं, राज्यसभा में बुधवार को भी जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के बीच सीधे संबंधों का मुद्दा छाया रहा. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि दो दिन से हमारे लोग इस बात को उठा रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का सवाल है. यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नचिह्न है. हम सोरोस पर इसलिए बात करना चाहते हैं, क्योंकि हम आम आदमी के लिए प्रतिबद्ध हैं. चेयर पर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया. यह मुद्दे को भटकाने के लिए कुत्सित प्रयास है.
इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना. ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है. विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है. जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताना चाहिए. कांग्रेस को देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित.
Parliament Winter Session Live: स्टार्टअप के नाम पर कांग्रेस को दिया फंड - निशिकांत दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि जॉर्ज सोरोस ने स्टार्टअप के नाम पर कांग्रेस के नेताओं को फंड दिया है. इनसे क्या संबंध है.
Parliament Winter Session Live: सैम पित्रोदा का जिक्र कर पूछा सवाल
निशिकांत दुबे ने सैम पित्रोदा पर भी सवाल उठाया. निशिकांत दुबे ने कहा कि वह खालिस्तानियों से मिलता है. देश के दुश्मनों से मिलता है. राजीव गांधी फाउंडेशन को सबसे ज्यादा चंदा सोरोस ने दिया था. गांधी परिवार का जॉर्ज सोरोस से क्या रिश्ता है.
Parliament Winter Session Live: लोकसभा में हंगामा
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में फिर उठाया सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मामला. विपक्ष ने शुरू किया हंगामा.
Parliament Winter Session Live: महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें - ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी और व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचें. माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है."
#WATCH | Delhi: Lok Sabha Speaker Om Birla says, "Whatever happened in the House yesterday was extremely inappropriate and no comment should be made on any respected member, especially women. This is not in accordance with the dignity of the House. I would request the respected… pic.twitter.com/qIBZc2wEVO
— ANI (@ANI) December 12, 2024